Connect with us
In Narayanbagar chamoli due to road block pregnant women delivery on footpath new born baby died news today
Image : social media ( Chamoli pregnant women news)

UTTARAKHAND NEWS

Chamoli News: चमोली सड़क थी बंद महिला ने रास्ते में दिया बच्चे को जन्म नवजात की गई जिंदगी

Chamoli pregnant women news: सड़क बंद होने के कारण गर्भवती ने रास्ते में दिया नवजात को जन्म, अस्पताल पहुंचते ही तोडा मासूम ने दम

In Narayanbagar chamoli due to road block pregnant women delivery on footpath new born baby died news today: उत्तराखंड के चमोली जिले से एक बेहद दुखद खबर सामने आ रही है जहां पर सड़क बंद होने के कारण एक गर्भवती महिला ने रास्ते पर ही नवजात बच्चे को जन्म दिया। हालांकि अस्पताल पहुंचते ही मासूम ने दम तोड़ दिया जिसके बाद से उसके परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। वही ग्रामीणों ने सड़क बंद होने और विभागीय लापरवाही को इस घटना का जिम्मेदार बताया है।

यह भी पढ़े :टिहरी गढ़वाल: आंगन में खेल रहे बच्चे को गुलदार ने दबोचा मौत के मुंह से बचा लाई मां…

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार चमोली जिले के नारायणबगड़ विकासखंड से 16 किलोमीटर दूर स्थित सिलोडी गांव की निवासी 32 वर्षीय कविता देवी पत्नी कुंवर सिंह को बीते शुक्रवार की सुबह करीब 6:30 अचानक से प्रसव पीड़ा उठी।जिसके कारण कविता के परिजन उन्हे ग्रामीणों के सहयोग से डंडी कंडी के सहारे 7 km तक नारायणबगड स्वास्थ्य केंद्र ले जाने लगे। सड़क बंद होने के कारण ग्रामीणों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। हालांकि इसी दौरान बीच रास्ते में महिला ने बच्चे को जन्म दिया।इसके बाद परखाल से निजी वाहन द्वारा जच्चा बच्चा को नारायणबगड़ स्वास्थ्य केंद्र 12:00 बजे लाया गया जहां पर पहुंचते ही नवजात ने दम तोड़ दिया।

8 दिनों से मार्ग बंद 

जिस पर ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि परखाल सिलोडी मोटर मार्ग पिछले 8 दिनों से पूरी तरह से बाधित है। वहीं क्षेत्र पंचायत सदस्य हिमानी देवी ने कहा कि मार्ग बंद होने के कारण लगातार लोगों को परेशानियां झेलने पड़ रही है। आज यह दर्दनाक घटना विभागीय लापरवाही की वजह से हुआ है। वहीं दूसरी ओर सामाजिक कार्यकर्ता वीरेंद्र सिंह ने बताया कि पिछले 3 सालों से डोडिंग गधेरे मे भूस्खलन के कारण बार-बार मोटर मार्ग बाधित होता है जिसका स्थाई समाधान अभी तक नहीं निकाला गया है। विभाग की लापरवाही के चलते अक्सर हल्की बरसात भी लोगों का जीवन जीना मुश्किल कर देती है।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

More in UTTARAKHAND NEWS

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!