UGC NET Result June 2025 Neha Bisht Chamoli: नेहा ने 95.98 परसेंटाइल के साथ उत्तीर्ण की UGC NET परीक्षा, सैन्य परिवार से रखती है ताल्लुक
UGC NET Result June 2025 Neha Bisht Chamoli: उत्तराखण्ड की होनहार बेटियां आज चहुंओर अपनी काबिलियत का परचम लहरा रही है। आज ऐसा कोई भी क्षेत्र नहीं है जहां राज्य की प्रतिभावान बेटियों ने सफलता के ऊंचे-ऊंचे मुकाम हासिल कर अपनी प्रतिभा का डंका ना बजाया हों। राज्य की इन प्रतिभाशाली बेटियों से हम आपको आए दिन रूबरू कराते रहते हैं इसी कड़ी में आज आपको एक ऐसी ही होनहार बेटी से रूबरू कराने जा रहे हैं जिन्होंने बीते रोज घोषित यूजीसी नेट परीक्षा के परिणामों में शानदार प्रदर्शन करते हुए अभूतपूर्व सफलता अर्जित की हैं। जी हां… हम बात कर रहे हैं मूल रूप से राज्य के चमोली जिले की रहने वाली नेहा बिष्ट की, जिन्होंने यूजीसी नेट परीक्षा परिणामों में 95.98 परसेंटाइल अंक हासिल किए हैं।
यह भी पढ़ें- बधाई: गोल्ड मेडलिस्ट डॉ. विक्रम सिंह रावत ने लगातार 14 बार उत्तीर्ण की यूजीसी नेट परीक्षा
देवभूमि दर्शन से खास बातचीत Neha Bisht from chamoli qualified UGC NET Result June 2025:-
देवभूमि दर्शन से हुई बातचीत में यह अभूतपूर्व सफलता अर्जित करने वाली नेहा बिष्ट ने बताया कि वे मूल रूप से राज्य के चमोली जिले के उत्तरौं गांव , पो.ऑ. सोनला की रहने वाली है। उन्होंने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा गांव के ही प्राइमरी स्कूल, राजकीय प्राथमिक विद्यालय उत्तरौं से प्राप्त की है। जिसके उपरांत नेहा ने राजकीय बालिका इंटरमीडिएट काॅलेज गोपेश्वर चमोली से हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण की। बताते चलें कि 12वीं के बाद उन्होंने राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर चमोली से स्नातक, राठ महाविद्यालय पैठाणी पौड़ी गढ़वाल से बीपीएड (B.p.ed.) तथा जसपाल राणा कॉलेज देहरादून से एमपीएड (M.p.ed.) किया है।
यह भी पढ़ें- Jagdeep Dhankhar Resign: भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने दिया इस्तीफा
बात अगर उनके परिवार की करें तो एक सैन्य परिवार से ताल्लुक रखने वाली नेहा के पिता जयेन्द्र सिंह बिष्ट, भारतीय सेना से रिटायर्ड नायब सूबेदार है जबकि उनकी मां मीना देवी एक कुशल गृहिणी हैं। नेहा की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं उन्हें बधाई देने वालों का भी तांता लगा हुआ है।
यह भी पढ़ें- बधाई: गढ़वाल की कनिष्का गैरोला ने IIT प्रवेश परीक्षा JAM में पाई पूरे देश में 690वीं रैंक