Connect with us
Nepal gen-z protest betari dhangari darchula Mahendranagar district prisoners escaped uttarakhand border high alert SSB police also social media
Image : social media ( Uttarakhand border alert nepal protest)

UTTARAKHAND NEWS

Nepal protest uttarakhand: उत्तराखण्ड बार्डर से लगे नेपाली जेलों से भागे कैदी, पुलिस SSB अलर्ट

Uttarakhand border alert nepal protest: नेपाल से भागे कैदियों के भारत आने की आशंका पर, उत्तराखंड अलर्ट मोड पर, सोशल मीडिया पर भी रखी जा रही पैनी नजर..

Nepal gen-z protest betari dhangari darchula Mahendranagar district prisoners escaped uttarakhand border high alert SSB police also social media: भारत के पड़ोसी देश नेपाल में बीते दिनों से हालात कुछ ठीक नहीं चल रहे हैं। दरअसल सोशल मीडिया बैन के बाद Gen Z ने अपनी सरकार का कुछ इस तरह से विरोध किया कि वहां की सत्ता में बैठे तमाम मंत्रियों को अपने पद से इस्तीफा देने के बाद देश छोड़ना पड़ा। हालात यहां तक बिगड़ गए थे कि Gen Z प्रदर्शनकारियों ने संसद भवन तक आग मे झोंक डाले जबकि कई हजार कैदी जेल तोड़कर फरार हो गए। ऐसे में कैदियों के चोरी छिपे भारत आने की संभावना को देखते हुए पुलिस और SSB ने उत्तराखंड के सीमांत टनकपुर में सतर्कता बढ़ा दी है वही सभी अधिकारियों को चौकना रहने के निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़े :Nepal protest uttarakhand news: उत्तराखण्ड बार्डर पर पहुंची नेपाली आग, सीमा सील हाई अलर्ट

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार भारत के पड़ोसी देश नेपाल जेल से भागे कुछ कैदियों के फोटो इंटरनेट सोशल मीडिया और व्हाट्सएप ग्रुप मे शेयर कर ग्रामीणों को संदीग्ध दिखने पर पुलिस को सूचना देने को कहा जा रहा है जिसमें चार फोटो शेयर की गई है। वहीं पुलिस सतर्कता बरत रही है जिसके तहत सीमावर्ती थाने पुलिस चौकियों में नियमित कांबिंग की जा रही है। जबकि बनबसा से लेकर पंचेश्वर क्षेत्र में पुलिस सुरक्षा एजेंसी को अलर्ट मोड पर रखा गया है। इसके अलावा टनकपुर में सतर्कता बढ़ा दी गई है। बनबसा बॉर्डर से पिछले दो दिन में कोई भी भारतीय नेपाल नहीं गया।

भारत मे घुसपैठ की सम्भावना के चलते अलर्ट

इसके अलावा खटीमा में भारत-नेपाल की खुली अंतरराष्ट्रीय सीमा से भी बुधवार सुबह भारत आ रहे नेपाली नागरिकों को एसएसबी और पुलिस के जवानों ने वापिस भेजा। अधिकारियों की माने तो नेपाल मे हुई घटना के बाद सशस्त्र सीमा बल ने जेल से भागे और भारत में घुसने की कोशिश कर रहे पांच कैदियों को तुरंत पकड़ लिया था। ये कैदी उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले में भारत-नेपाल सीमा पर भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ की कोशिश करते हुए पकड़े गए थे। ऐसे में कैदियों के भारत में घुसने की आशंका को देखते हुए सभी को चौकना किया गया है।

नेपाल से भागे कैदियों के भारत मे छिपे होने की आशंका

बताते चलें नेपाल मे Gen -z के आक्रामक प्रदर्शन के बाद भारतीय सीमा से सटे बैतड़ी और दार्चूला कारागार से 143 कैदी भागे जिनके भारत में आकर छिपे होने की आशंका जताई जा रही हैं। वहीं बैतड़ी के सीडीओ पुण्य विक्रम पौडेल ने बताया कि बैतड़ी जिला कारागार में सजा भुगत रहे कैदियों की संख्या 62 थी जो सभी भाग गए है। दार्चुला जिला कारागार से 81 कैदी फरार हुए हैं, वहां अब सिर्फ सात कैदी हैं। कंचनपुर जेल से भी सात कैदी फरार हुए थे जिन्हें एपीएफ ने पकड़ लिया था।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

More in UTTARAKHAND NEWS

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!