Connect with us
nepal gen-z protest on Pithoragarh champawat udham Singh Nagar border banbasa Dharchula jhulaghat seal high alert uttarakhand news today
Image : social media ( Uttarakhand Nepal border News)

UTTARAKHAND NEWS

Nepal protest uttarakhand news: उत्तराखण्ड बार्डर पर पहुंची नेपाली आग, सीमा सील हाई अलर्ट

Uttarakhand Nepal border News: नेपाल में भ्रष्टाचार और सोशल मीडिया पर प्रतिबंध के खिलाफ युवाओं के हिंसक प्रदर्शन के चलते, उत्तराखंड में अलर्ट, बढ़ाई गई चौकसी

nepal gen-z protest on Pithoragarh champawat udham Singh Nagar border banbasa Dharchula jhulaghat seal high alert uttarakhand news today: भारत के पड़ोसी देश नेपाल में बीते मंगलवार को हिंसा की लपटे कुछ इस कदर देखने को मिली की यह लपटे भारतीय सीमा तक पहुंच गई। जबकि बुधवार को झूलाघाट और धारचूला से लगे नेपाल क्षेत्र के दारचुल और बैतडी मे भी जमकर विरोध प्रदर्शन हुआ। इस दौरान प्रदर्शनकारियो ने कांग्रेस और एमाले कार्यालय में तोड़फोड़ की जहां पर आगजनी की घटना के साथ भारी तनाव देखने को भी मिला। यहां तक की हालत इतने बिगड़ गए थे कि प्रदर्शनकरियो ने राष्ट्रपति भवन संसद भवन सुप्रीम कोर्ट व प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के निजी आवास मे तोड़फोड़ कर आग के हवाले कर डाला।

यह भी पढ़े :Nepal Gen-Z Protest: कौन है रेपर बालेन शाह जिन्हें अंतरिम PM बनाना चाहते हैं नेपाली युवा

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार नेपाल में बढ़ते तनाव को देखते हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नेपाल से लगे उत्तराखंड के तीन जिलों पिथौरागढ़, चंपावत ,उधम सिंह नगर समेत उत्तराखंड के बॉर्डर पर अलर्ट रखा है जिसके कारण अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर निगरानी रखी जा रही है वही सोशल मीडिया पर भी सरकार नजर बनाए हुए हैं। बताते चलें चम्पावत जिले के बनबसा‌ बार्डर से लगे नेपाली क्षेत्रों में भी यही हाल है। जहां महेन्द्र नगर कंचनपुर मे भी कर्फ्यू लगा दिया गया है। यहीं से नेपाल के लोग भारत और भारत के लोग नेपाल में प्रवेश करते हैं। नेपाल की सेना कर्फ्यू के दौरान महेंद्र नगर की सड़कों पर तैनात कर दी गई है। इतना ही नहीं बल्कि नेपाल सेना की अनावश्यक सड़क या घर से बाहर आमजन को न निकलने की सख्त हिदायत दी गई है। नेपाल के हालात इतने खराब है कि सभी बड़े शहरों में फिलहाल कर्फ्यू की हालत है जहां पर सेना ने अपने हाथों कमान ली है।

उत्तराखंड से सटा हुआ देश है नेपाल 

बता दें नेपाल उत्तराखंड से सटा हुआ देश है जहां की सीमा उत्तराखंड के साथ सांझा होती है। इतना ही नहीं बल्कि इसमें पिथौरागढ़ चंपावत उधम सिंह नगर जिले शामिल है जो नेपाल बॉर्डर से लगे हुए हैं। इन बोर्डर पर भारत और नेपाल दोनों मुल्क के लोग आवाजाही करते हैं जहां से व्यापार से लेकर रोजगार के लिए दोनों देश के लोग आते जाते रहते हैं। इस बीच नेपाल की स्थिति सामान्य नहीं है। जिसके तहत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य से जुड़ी सीमाओं की सुरक्षा को लेकर उच्च अधिकारियों , सीमा सुरक्षा बल और पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की जिसमें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए तीन सीमांत जिलों के सशस्त्र सीमा बाल अधिकारी और पुलिस प्रशासन के लोग जुड़े।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को निगरानी के सख्त निर्देश

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि नेपाल से लगी सीमाओं पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जाए। वहां पर किसी भी असामाजिक या उत्पाती तत्वों की गतिविधियों पर विशेष निगरानी रखी जाए। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी निगरानी रखने को कहा गया है ताकि किसी भी प्रकार की अफवाह भ्रामक सूचना या उकसाने वाले पोस्ट पर समय रहते कार्यवाही की जा सके।उन्होंने जिला प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों और एसएसबी के साथ लगातार संपर्क एवं समन्वय बनाकर काम किया जाए।

Gen -Z ने तोड़ी जेल हज़ारो कैदी फरार भारत मे अलर्ट

गौर हो बीते मंगलवार को नेपाल में Gen -Z ने काफी तोड़ फोड़ की जिसके बाद जेल से हज़ारो कैदी तक फरार हो गए। वहीं भारत में घुसपैठ की संभावना खुफिया विभाग की रिपोर्ट में जताई गई है। जिसके बाद एस‌एसबी के साथ ही खुफिया विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है। एसएसबी द्वारा बिहार सीमा से भारत में घुसपैठ की कोशिश कर रहे 5 कैदियों को गिरफ्तार करने की भी जानकारी सामने आई है।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

More in UTTARAKHAND NEWS

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!