Roorkee fire murder news: युवक की आग में जलने से गई जिंदगी, अंतिम संस्कार में पहुंचे मामा की चाचा ने चाकू गोदकर की ह्त्या, 8 साल से सुलग रही थी नफरत की आग ,दो घर हुए बर्बाद …
Nephew kunal pundir died burned alive in Roorkee fire, uncle sonu Chauhan also murder case uttarakhand news live today: उत्तराखंड के हरिद्वार जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है ,जहां पर एक युवक की जिंदा जलने से मौत हो गई। जबकि युवक की मौत की खबर सुनते ही उसके मामा अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए युवक के घर पहुंचे। लेकिन परिवार में करीब 8 साल से चल रही रंजिश के चलते युवक के मामा की उसके ही चाचा ने चाकू गोदकर हत्या कर दी। घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है।
यह भी पढ़े :Pithoragarh News: प्रेम प्रस्ताव ठुकराने पर दो युवतियों की ह्त्या, क्षेत्र में मचा हड़कंप……
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार हरिद्वार जिले के रूडकी पश्चिमी अंबर तालाब के निवासी रजनीश पुंडीर का अपने मकान मे ही बीड़ी सिगरेट का गोदाम है। जहां पर रजनीश और उनका बड़ा बेटा 24 वर्षीय कुणाल रहते थे ,जबकि कुणाल पेशे से डिजाइन इंजीनियर था। कुणाल का ऑफिस भगवानपुर के रायपुर में मौजूद था। इतना ही नहीं बल्कि कुछ दूरी पर ही रजनीश पुंडीर का दूसरा घर भी मौजूद है जहां पर उनकी पत्नी और छोटा बेटा विवेक रहता है।
आग लगने से जिंदा जला कुणाल
वहीं बीते बुधवार की रात रजनीश गोदाम वाले मकान में बाहर के कमरे में सोए हुए थे जबकि उनका बेटा कुणाल अंदर सोया हुआ था। इस बीच बीते बुधवार की रात करीब 2:00 बजे अचानक से घर पर आग लगी। जिसके कारण कुणाल आग की लपटों से घिरा जैसे तैसे चिल्लाते हुए बाहर आया। इस दौरान रजनीश ने आग बुझाने का काफी प्रयास किया लेकिन वह इसमें असफल रहे। तभी पड़ोसियों द्वारा फायर ब्रिगेड की मदद से आग को बुझाया गया लेकिन तब तक कुणाल की मौत हो चुकी थी।
कुणाल की मौत की खबर पर उसके मामा सोनू पहुँचे थे उसके घर
जैसे ही इस घटना की जानकारी कुणाल के मामा सोनू चौहान निवासी देवबंद रुडकी को मिली तो वह बीते गुरुवार को कुणाल के अंतिम संस्कार में अपनी पत्नी ममता और बालेश के साथ पहुँचे। इस दौरान कुणाल के मामा सोनू चौहान और उनके परिजनों के बीच घटना को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद सोनू अपनी पत्नी ममता व अपनी माँ के साथ बाइक से वापस घर जाने लगे।
कुणाल के चाचा विक्की ने की कुणाल के मामा की ह्त्या
तभी घर से कुछ दूरी पर ही कुणाल के चाचा विक्की ने सोनू को रोक लिया तथा चाकू से सोनू के गर्दन और छाती पर वारकर सोनू को गम्भीर रूप से घायल कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया वहीं सोनू को गंभीर हालत में सिविल अस्पताल ले जाया गया जहां पर उन्होंने दम तोड़ दिया। पुलिस प्रशासन द्वारा आरोपी की खोजबीन जारी है वही यह पूरा मामला पारिवारिक रंजिश से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है।
आपसी रंजिश के कारण मामा की ह्त्या
बताते चले कुणाल के पिता रजनीश और कुणाल की मां सुधा के बीच संबंध कुछ अच्छे नहीं थे जिसके कारण दोनों अलग-अलग रह रहे थे। इसी वजह से सुधा के भाई सोनू और रजनीश के परिजन एक दूसरे के खिलाफ काफी गुस्सा थे। इतना ही नहीं बल्कि दोनों परिवारों के बीच करीब 8 साल से नफरत की आग सुलग रही थी। यहाँ तक की दोनों पक्षों की बोलचाल भी आपस में बंद थी। सोनू की मां बालेश देवी ने बताया कि उनके बेटे सोनू से सुधा के पति, ससुर और दोनों देवर रंजीश रखते थे जिसके कारण उन्होंने सोनू को मार डाला।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।