jhoda chachari kumaoni song: युवा गायक शुभम कुमार और गायिका दीपा पंत ने इस गीत को दी है अपनी सुमधुर आवाज, मनदीप कुमार और मोनिका आर्या क शानदार अभिनय भी लगा रहा चार चांद….
jhoda chachari kumaoni song
सोशल मीडिया के आ जाने से जहां लोगों को मनोरंजन के कई साधन मिल गए हैं वहीं इसने उत्तराखण्ड संगीत जगत को भी बढ़ावा देने में एक अहम भूमिका निभाई है। पहले तक जहां, गायक, अपने गीत एल्बम के जरिए रिलीज करते थे, जिसके लिए महीनों का इंतजार करना पड़ता था वहीं अब दिन प्रतिदिन नए नए पहाड़ी गीत लोगों को सुनने को मिल रहे हैं। इसी कड़ी में बीते दिनों सिंगर शुभम कुमार यूट्यूब चैनल के बैनर तले भी एक खूबसूरत पहाड़ी झोड़ा रिलीज हुआ है। जी हां.. बात हो रही है युवा गायक शुभम कुमार एवं गायिका दीपा पंत की सुमधुर जुगलबंदी में रिलीज हुए कुमाऊंनी गीत पहाड़े की माया (मेर हीरू) की, जिसे दर्शकों द्वारा भी खासा पसंद किया जा रहा है।
Shubham Kumar Deepa pant Song देवभूमि दर्शनसे खास बातचीत में इस गीत को अपने शब्दों में पिरोने के साथ ही अपनी मधुर आवाज देने वाले गायक शुभम कुमार ने बताया कि गीत में उनके साथ दीपा पंत ने बेहतरीन जुगलबंदी की है। उन्होंने बताया कि यशपाल आर्य के दिशा निर्देशन में रिलीज हुए इस गीत को जहां ज्योति प्रकाश पंत ने अपने सुमधुर संगीत से और भी अधिक कर्णप्रिय बनाया है वहीं गीत की कंपोजिंग वेद रंगधारी द्वारा एवं रिकॉर्डिंग टीम घुघुती जागर स्टूडियो (गिरीश शर्मा) हल्द्वानी में की गई है। बात गीत के विडियो की करें तो मनदीप कुमार और मोनिका आर्या ने जहां अपने शानदार अभिनय से गीत के विडियो की खूबसूरती में चार-चांद लगा दिए हैं वहीं सहायक कलाकारों की भूमिका कमलेश कुमार, उर्मिला पंत, पूजा आर्या, अजय कुमार, बबिता आर्या, ललित कुमार, सूरज कुमार ने निभाई है। वीडियोग्राफी एवं एडिटिंग की जिम्मेदारी जगमोहन फोटोग्राफी (बबियार) ने बखूबी निभाई है तथा शूटिंग अघरिया ठिंग में की गई है।