उत्तराखण्ड लोकसंगीत
उत्तराखंड: राकेश कनवाल और ममता आर्य की जुगलबंदी से निकला बेहद खूबसूरत गीत हिट मधु-2
By
new kumaoni song, Hit Madhu 2 of singer Rakesh Khanwal and Mamta Arya uttarakhand latest news: “हिट मधु 2” से गूंजा उत्तराखंड संगीत जगत, गायक राकेश कनवाल और गायिका ममता आर्या की नई प्रस्तुति ने जीता श्रोताओं का दिल
new kumaoni song, Hit Madhu 2 of singer Rakesh Khanwal and Mamta Arya uttarakhand latest news: अपने सुमधुर गीतों से लोगों का दिल जीतने वाले लोकगायक राकेश कनवाल और युवा लोकगायिका ममता आर्या का एक और खूबसूरत झोड़ा चांचरी गीत इन दिनों उत्तराखंड संगीत जगत में छाया हुआ है। प्रसिद्ध संगीतकार फौजी मन्नू जोशी द्वारा लिपिबद्ध और रायल फिल्म यूके यूट्यूब चैनल के बैनर तले रिलीज हुआ यह नया गीत “हिट मधु 2” रिलीज़ होते ही लोगों की ज़ुबान पर छा गया है। यह गीत न सिर्फ अपनी धुनों से, बल्कि अपने संदेश और टीमवर्क से भी दर्शकों का दिल जीत रहा है।
गीत की लोकप्रियता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि महज एक हफ्ते के भीतर इस गीत को 60 हजार से अधिक श्रोताओं द्वारा सुना जा चुका है। सबसे खास बात तो यह है कि इस लोकप्रिय झोड़ा चांचरी गीत हिट मधु उतरैणी कौतिक… का पहला वर्जन कुमाऊं के सुप्रसिद्ध लोकगायक स्वर्गीय पप्पू कार्की द्वारा न केवल अपने शब्दों में लिपिबद्ध किया गया था बल्कि उन्होंने ही इसे अपनी मधुर आवाज भी दी थी। अब इस गीत का दूसरा पार्ट रिलीज होने पर लोग पप्पू कार्की को भी याद कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- Mamta Arya Kumaoni Song: ममता आर्य और राकेश कनवाल का बेहद खूबसूरत पहाड़ी गीत रिलीज
रायल फिल्म यूके यूट्यूब चैनल के बैनर तले रिलीज हुआ नया गीत, सानिध्य स्टूडियो में हुई रिकार्डिंग
आपको बता दें कि रायल फिल्म यूके यूट्यूब चैनल के बैनर तले रिलीज हुआ इस नए झोड़ा चांचरी गीत “हिट मधु 2” में स्वर दिए हैं राकेश खानवाल और ममता आर्या की सुप्रसिद्ध जोड़ी ने, जबकि इसके गीत और संगीत दोनों फौजी मन्नू जोशी की ही रचना हैं। गीत के बोलों में पहाड़ी जीवन की सादगी, प्रेम और लोक संस्कृति का सुंदर मेल देखने को मिलता है।
वहीं, संगीत संयोजन सागर शर्मा ने किया है, जिन्होंने पारंपरिक धुनों को आधुनिक लय के साथ खूबसूरती से जोड़ा है। इसकी ऑडियो रिकॉर्डिंग सानिध्य स्टूडियो हल्द्वानी में हुई है। गीत के प्रोड्यूसर फौजी मन्नू जोशी हैं, जिन्होंने हमेशा की तरह इस बार भी लोक संगीत को नए स्वरूप में प्रस्तुत करने की कोशिश की है।
यह भी पढ़ें- Rakesh Khanwal Mamta Arya: ममता आर्य और राकेश कनवाल का नया गीत रिलीज भावना कांडपाल का शानदार अभिनय
वीडियो में हिमांशु आर्या और दीक्षा तोमक्याल की जोड़ी ने शानदार लोकेशन में लगाएं चार चांद
बात अगर गीत के वीडियो की करें तो इसका निर्देशन भी स्वयं फौजी मन्नू जोशी ने ही किया है। मुख्य किरदारों में हिमांशु आर्या और दीक्षा तोमक्याल की जोड़ी नजर आ रही है, जिन्होंने अपने शानदार अभिनय से गीत की भावनाओं को और प्रभावी बनाकर इसकी खूबसूरती में चार-चांद लगा दिए है।
वीडियो शूट के दौरान डीओपी दीपक (निक्की) और ड्रोन ऑपरेटर देवेंद्र नेगी ने शानदार विजुअल्स तैयार किए हैं, जो पहाड़ी सौंदर्य को बड़े परदे पर जीवंत करते हैं। वीडियो निर्माण में अंजलि अन्नू ने प्रोडक्शन मैनेजर के रूप में अहम जिम्मेदारी निभाई। एडिटिंग और पोस्टर डिज़ाइन का जिम्मा हिमांशु आर्या ने संभाला है जबकि पंकज कार्की (अल्मोड़ा) के ग्रुप ने पूरे प्रोजेक्ट को सहयोग दिया है।
यह भी पढ़ें- युवा गायक राकेश खनवाल का बेहद खूबसूरत गीत अंग्रेजी मैडम हुआ रिलीज….
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।
👉👉TWITTER पर जुडिए।
