Mamta Arya Kumaoni Song: ममता आर्य और राकेश कनवाल का बेहद खूबसूरत पहाड़ी गीत रिलीज
By
Mamta Arya Kumaoni Song: युवा गायिका ममता आर्या और गायक राकेश कनवाल की बेहतरीन जुगलबंदी में रिलीज हुआ एक और खूबसूरत गीत, देवर भाभी के संवाद पर है आधारित…
अपनी सुमधुर गायकी से लोगों के दिलों में खास जगह बनाने वाली युवा गायिका ममता आर्या और गायक राकेश कनवाल का एक और खूबसूरत पहाड़ी गीत ‘हे भौजी’ बीते दिनों रिलीज हो गया है। हमेशा की तरह दोनों की जुगलबंदी भरे इस गीत को भी दर्शकों का खासा प्यार मिल रहा है। गीत की लोकप्रियता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि महज तीन दिनों के भीतर ही इसे 1 लाख से अधिक दर्शकों द्वारा देखा जा चुका है। इसके साथ ही सोशल मीडिया के अन्य प्लेटफॉर्म पर भी इस गीत पर रील्स शाट्स बनाकर अधिकांश लोगों द्वारा साझा किया जा रहा है।
(Mamta Arya Kumaoni Song)
यह भी पढ़ें- Rakesh Khanwal Mamta Arya: ममता आर्य और राकेश कनवाल का नया गीत रिलीज भावना कांडपाल का शानदार अभिनय
बता दें कि देवर भाभी के संवाद पर आधारित इस गीत को स्वयं गायक राकेश कनवाल ने लिपिबद्ध किया है। हिमाल कैसेट्स यूट्यब चैनल के बैनर तले रिलीज हुए इस गीत में संगीतकार रणजीत सिंह ने जहां अपना सुमधुर संगीत दिया है वहीं गीत के विडियो में पूजा पटवाल, पंकज बोरा और टीना के शानदार अभिनय ने चार चांद लगा दिए हैं। कलाकारों का मेकअप प्रियंका द्वारा किया गया है जबकि गीत को दीपक पुल्स द्वारा निर्देशित किया गया है।
(Mamta Arya Kumaoni Song)
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।
👉👉TWITTER पर जुडिए।
