Connect with us
Uttarakhand: Mamta Arya & Rakesh Kanwal song ramuwa bijuma release with Bhawana Kandpal performance.

उत्तराखण्ड लोकसंगीत

Rakesh Khanwal Mamta Arya: ममता आर्य और राकेश कनवाल का नया गीत रिलीज भावना कांडपाल का शानदार अभिनय

Rakesh Khanwal Mamta Arya: प्रेम कहानी पर आधारित है युवा गायिका ममता आर्या और गायक राकेश कनवाल का यह नया गीत, विडियो में युवा अदाकारा भावना कांडपाल और राहुल भट्ट के शानदार अभिनय ने भी बढ़ाई है शोभा….

अपने सुमधुर गीतों से लोगों के दिलों में खास जगह बनाने वाली युवा गायिका ममता आर्या एवं गायक राकेश कनवाल की सुप्रसिद्ध जोड़ी आज किसी परिचय की मोहताज नहीं है। अपनी बेहतरीन जुगलबंदी में क‌ई सुपरहिट गीत दे चुकी इस जोड़ी का एक और खूबसूरत गीत रमुवा-बिजुमा (एक प्रेम कथा) बीते दिनों यूट्यब चैनल पर रिलीज हो गया है। हमेशा की तरह राकेश और ममता के इस गीत को भी दर्शकों द्वारा खासा पसंद किया जा रहा है। गीत की लोकप्रियता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि चंद दिनों के भीतर ही जहां इसे 45 हजार से अधिक दर्शकों का देखा जा चुका है बल्कि सोशल मीडिया के अन्य प्लेटफॉर्म पर भी गीत के बने रील्स, शाट्स भी लोगों को खासे पसंद आ रहे हैं।
(Rakesh Khanwal Mamta Arya)
यह भी पढ़ें- Mamta Arya Kumaoni Song: ममता आर्य का नया गीत हुआ रिलीज भावना कांडपाल के अभिनय ने लगाए चार चांद

आपको बता दें कि युवा गायिका ममता आर्या और गायक राकेश कनवाल का यह सुमधुर गीत रमुवा-बिजुमा पीआर फिल्म्स प्रोडक्शन यूट्यूब चैनल के बैनर तले रिलीज हुआ है। एक प्रेम कहानी पर आधारित इस गीत के बोल जहां मनीष कुमाई द्वारा लिखे गए हैं वहीं रणजीत सिंह का सुमधुर संगीत ने गीत को काफी मनमोहक बना दिया है। बात अगर गीत के विडियो की करें तो पहाड़ की हसीन वादियों में राहुल भट्ट के साथ ही युवा अदाकारा भावना कांडपाल के शानदार अभिनय ने विडियो की खूबसूरती में चार-चांद लगा दिए हैं। जबकि सहायक कलाकार का अभिनय अमित मनोज गौरव द्वारा किया गया है। गीत को दीपक पुल्स द्वारा निर्देशित किया गया है जबकि कोरियोग्राफी का जिम्मा पंकज बोरा द्वारा निभाया गया है।
पूरा गीत देखेंगे 👇:-
https://youtu.be/nyUh2JPOvPc
https://youtu.be/nyUh2JPOvPc https://youtu.be/nyUh2JPOvPc


(Rakesh Khanwal Mamta Arya)

यह भी पढ़ें- विडियो:ममता आर्य और राकेश के गीत हिमुली ने मचाया धमाल 2 दिन में हुआ डेढ़ लाख व्यूज पार

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in उत्तराखण्ड लोकसंगीत

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!