Connect with us
Uttarakhand news: Nirmala Negi won gold badminton international championship
Image : social media ( Nirmala Negi badminton player)

UTTARAKHAND NEWS

उत्तराखंड की 66 वर्षीय निर्मला नेगी ने मास्टर्स इंटरनेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप में जीता गोल्ड

Nirmala Negi badminton player: उम्र को करारी मात देकर प्रदेश की शटलर दादी के नाम से मशहूर 66 वर्षीय निर्मला नेगी ने मास्टर्स इंटरनेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप में डबल इवेंट में जीता गोल्ड, 130 प्लस में जीता सिल्वर, व्यक्तिगत स्पर्धा में जडा कांस्य पदक…

Nirmala Negi badminton player : उत्तराखंड समेत देश भर में अधिकांश लोगों का मानना यह है कि व्यक्ति की उम्र के साथ-साथ उसका शरीर भी कमजोर होता जाता है खासकर बुजुर्ग लोगो का जिनका शरीर बुढ़ापे में साथ नहीं देता लेकिन शरीर भले ही उम्र के साथ कमजोर हो जाए मगर काबिलियत और हौसला अगर मजबूत हो तो उम्र सिर्फ एक संख्या बनकर रह जाती है। इस बात का जीता जागता उदाहरण बनी है राजधानी देहरादून की रहने वाली निर्मला नेगी जो शटलर दादी के नाम से जानी जाती हैं। जी हाँ दरअसल निर्मला नेगी ने श्रीलंका में आयोजित मास्टर्स इंटरनेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप में स्वर्ण रजत, कांस्य ये तीनों पदक अपने नाम किए हैं।

यह भी पढ़े :बधाई: अल्मोड़ा के ध्रुव रावत ने इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट में पदक जीतकर बढ़ाया मान

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश की राजधानी देहरादून की निवासी शटलर दादी के नाम से चर्चित 66 वर्षीय बैडमिंटन खिलाड़ी निर्मला नेगी ने श्रीलंका में प्रदेश समेत देश का मान बढ़ाया है। दरअसल निर्मला ने सीलोन मास्टर्स इंटरनेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप में डबल्स इवेंट में स्वर्ण पदक 130 प्लस में रजत और व्यक्तिगत स्पर्धा में कांस्य पदक हासिल किया है जो पूरे देश के लिए बेहद गर्व की बात है। बताते चले श्रीलंका में 6 से 9 जून तक चली बैडमिंटन चैंपियनशिप में श्रीलंका के अलावा जर्मनी मलेशिया हांगकांग समेत कई देशों के मास्टर्स बैडमिंटन खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था जिसमें निर्मला उत्तराखंड से भाग लेने वाली एकमात्र खिलाड़ी थी।

निर्मला इससे पहले भी जीत चुकी है कई पदक (Nirmala Negi badminton player) 

इससे पहले भी निर्मला देश के विभिन्न मास्टर स्पोर्ट्स प्रतियोगिताओं में कई पदक अपने नाम कर चुकी है। अभी हाल ही में उन्होंने चंडीगढ़ में गोल्ड मेडल और गोवा में योनेक्स सनराइज मास्टर्स बैडमिंटन में सिल्वर मेडल जीता था और अब वह आगामी सितंबर माह में थाईलैंड में होने वाली वर्ल्ड मास्टर्स गेम्स में भाग लेती हुई नजर आएंगी। निर्मला की इस विशेष उपलब्धि के बाद से उन्हें लगातार बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

More in UTTARAKHAND NEWS

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!