Connect with us
uttarakhand passport mobile van service
सांकेतिक फोटो uttarakhand passport mobile van service

उत्तराखण्ड

उत्तराखण्ड: अब मोबाइल वैन के जरिए घर बैठे बनेगा पासपोर्ट, कतारों में लगने का झंझट खत्म

uttarakhand passport mobile van service: आवेदकों के घर तक जाएगी मोबाइल वैन, घर बैठे हो जाएगी पासपोर्ट आवेदन की प्रक्रिया….

uttarakhand passport mobile van service : उत्तराखंड के दूरदराज क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को पासपोर्ट बनवाने के लिए अब लंबी दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी जी हां क् देहरादून के क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय द्वारा पासपोर्ट बनवाने की प्रक्रिया को और भी आसान बनाने हेतु एक नई पहल शुरू की गई है। बता दें कि पासपोर्ट कार्यालय द्वारा मोबाइल वैन सेवा की शुरूआत की है। इसका मुख्य उद्देश्य इस सेवा को उन लोगों तक पहुंचना है, जो पासपोर्ट सेवा केंद्रों तक जा नहीं सकते। बताते चलें कि मोबाइल वैन सीधे आवेदकों के घरों तक जाएगी । जिसके बाद पासपोर्ट आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करेगी।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड सरकार की नई योजना, स्मार्ट मीटर लगाने पर मिलेगी बिजली दरों में 4 प्रतिशत छूट

uttarakhand passport office service :बता दें कि इस सेवा की शुरूआत होने से जहां दूर के उपभोक्ताओं को घर बैठे पासपोर्ट आवेदन का लाभ मिलेगा वही देहरादून के पासपोर्ट सेवा केंद्र पर भी अपॉइंटमेंट्स की संख्या भी कम हो जाएगी इससे सभी को समय पर अपॉइंटमेंट मिल सकेगा।मोबाइल वैन सेवा का ट्रायल चरण 30 सितंबर से शुरू हो गया है, जिसमें प्रतिदिन पांच अपॉइंटमेंट्स की प्रक्रिया की जा रही है। उत्तराखंड के ग्रामीण तथा दूरदराज क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को इस सेवा विशेष रूप से फायदा होगा क्योंकि इस सेवा के शुरू होने से पासपोर्ट बनवाने में किसी भी तरह की कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ेगा और पासपोर्ट सेवा और अधिक सुलभ तथा तेज़ होगी।

यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड में अब मोबाइल की तरह चलेगा बिजली मीटर, लगेगी SIM हर महीने करना होगा रिचार्ज

More in उत्तराखण्ड

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!