उत्तराखंड सरकार की नई योजना, स्मार्ट मीटर लगाने पर मिलेगी बिजली दरों में 4 प्रतिशत छूट
By
Uttarakhand smart meter scheme : स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने से उपभोक्ताओं को मिलेगा फायदा, बिजली दरों मे 4% की मिलेगी छूट..
Uttarakhand smart meter scheme : उत्तराखंड सरकार ने नई योजना शुरू की है जिसके चलते उपभोक्ताओं को स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने पर बिजली दरों में 4% की छूट मिलेगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कि इस पहल का उद्देश्य बिजली खपत को अधिक प्रभावी ढंग से प्रबंधित करना तथा उपभोक्ताओं को अपने बिजली बिलों पर अधिक नियंत्रण देना है। स्मार्ट प्रीपेड मीटर की एक प्रमुख विशेषता है कि इसमें उपभोक्ता पहले ही अपनी बिजली खपत के लिए भुगतान करेंगे और खपत के अनुसार बिजली का उपयोग कर सकेंगे इससे अनावश्यक बिजली की खपत को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand electricity bill: बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी सौगात, अब मिलेगी सब्सिडी
Uttarakhand smart prepaid Meter बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने की शुरुआत कर दी है। जिसके चलते प्रदेश में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगवाने वाले बिजली उपभोक्ताओं को मौजूदा दरों में 4% की छूट का लाभ मिलेगा साथ ही स्मार्ट मीटर लगने के बाद बिजली बिल जमा करने की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा क्योंकि उपभोक्ताओं को यह मोबाइल की तरह ही रिचार्ज करना होगा। जिसकी जानकारी सचिव ऊर्जा आर मीनाक्षी सुंदरम ने देते हुए कहा कि प्रदेश में 15 लाख 84 हजार घरों पर स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाए जाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके अलावा 59,212 ट्रांसफार्मर और 2,602 फीडरो पर स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य भी जारी है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: विदेशों में नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी, 25 हजार में किया युवाओं का सौदा
uttarakhand electricity unit rate इस संबंध में यूपीसीएल के प्रबंध निदेशक अनिल कुमार ने कहा कि यह योजना उपभोक्ताओं के लिए एक वरदान साबित होगी जिससे स्मार्ट प्रीपेड मीटर से उपभोक्ता मोबाइल की तरह बिजली का रिचार्ज कर सकेंगे। इसके अलावा वे कभी भी अपने बिजली खर्च की जानकारी मोबाइल ऐप के जरिए देख सकेंगे जिससे वे बिजली पर बेहतर नियंत्रण रख सकेंगे। दरअसल यूपीसीएल मुख्यालय में एक कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है जहां सभी उपभोक्ताओं के बिजली खर्च का डाटा लगातार अपडेट रहेगा। उपभोक्ताओं के खर्च के अनुसार कनेक्शन का लोड भी बढ़ाया जा सकेगा और रिचार्ज खत्म होने पर कुछ समय तक बिजली आपूर्ति जारी रहेगी तत्पश्चात कुछ समय बाद खुद ही बिजली बंद हो जाएगी।
यह भी पढ़ें- अजब-गजब: उत्तराखण्ड में SDM पटवारी और राजस्व कर्मियों ने ही बेच डाली सरकारी जमीन