Uttarakhand nursing vacancy 2024: प्रदेश के युवाओं के लिए सुनहरा अवसर, स्वास्थ्य विभाग में निकलने वाली है भर्तियां….
Uttarakhand nursing vacancy 2024: गौरतलब हो कि बीते गुरुवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंत्रिमंडल के समक्ष कैबिनेट बैठक की जिसमें कई सारे महत्वपूर्ण फैसलों पर सरकार की मुहर लगी है। इसी दौरान स्वास्थ्य विभाग ने नर्सिंग कोर्स करने वाले युवाओं की सीधी भर्ती किए जाने की मांग का प्रस्ताव कैबिनेट के समक्ष रखा जिसे कैबिनेट ने मंजूरी प्रदान कर दी है अब आदेश जारी होने के बाद इन पदों को भरने के लिए शीघ्र ही स्वास्थ्य विभाग चिकित्सा चयन सेवा को प्रस्ताव भेजेगा।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड सरकार ने मरीजों को दी राहत, शुल्क में की कमी, जाने धामी कैबिनेट के अन्य फैसले
Uttarakhand staff nurse recruitment 2024
बता दें प्रदेश सरकार ने स्वास्थ्य विभाग में युवाओं को सरकारी सेवा में भर्ती होने का सुनहरा अवसर प्रदान किया है जिसके चलते सरकार ने पिथौरागढ़ व हरिद्वार मेडिकल कॉलेज में स्टाफ नर्स के पदों को सीधी भर्ती से भरने का निर्णय लिया है। इसके लिए दोनों मेडिकल कॉलेज में स्टाफ नर्स के 240- 240 पदों को स्वीकृति मिल गई है। दरअसल लम्बे समय से नर्सिंग कोर्स करने वाले युवा सरकार से इन पदों को भरने की मांग कर रहे थे जिन्हें अब कैबिनेट बैठक में अनुमति मिल गई है।
यह भी पढ़ें- ऋषिकेश लक्सर से दिल्ली के लिए दौड़ेगी 4 स्पेशल ट्रेनें, 22 जुलाई से शुरू होगा संचालन