Connect with us
on diwali box of Gajak worth Rs 2.5 lakh sold by mistake haldwani shopkeeper nainital police latest news Uttarakhand today
Image : social media ( Haldwani diwali news today)

UTTARAKHAND NEWS

Haldwani news: हल्द्वानी में दिवाली धमाका बिक गया ढाई लाख से भरा गजक का डिब्बा

Haldwani diwali news today  : मिष्ठान भंडार कर्मी ने ढाई लाख रुपए से भरा गजक का डब्बा बेचा, दिवाली से पहले हो गया बड़ा धमाका..

on diwali box of Gajak worth Rs 2.5 lakh sold by mistake haldwani shopkeeper nainital police latest news Uttarakhand today  : उत्तराखंड के नैनीताल जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है ,जहां पर मिष्ठान भंडार के मालिक ने एक मिठाई के डब्बे में करीब ढाई लाख रुपए संभाल कर रखे हुए थे। तभी इस दौरान मिष्ठान भंडार में एक महिला गजक खरीदने के लिए आई। जिसको अनजाने में मिष्ठान भंडार के एक कर्मी ने ढाई लाख रुपये से भरा डब्बा बेच दिया। हालांकि पुलिस प्रशासन की मदद से मिष्ठान भंडार के मालिक को ढाई लाख रुपये से भरा डब्बा वापिस मिल गया।

यह भी पढ़े :उत्तराखंड: सरकारी कर्मचारियों को दीवाली की सौगात, तीन प्रतिशत बढ़ा डीए, 7 हजार बोनस

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार नैनीताल जिले के हल्द्वानी के नवाबी रोड के जगदंबा नगर स्थित गजक भंडार के स्वामी खीम चन्द्र जोशी ने गजक के एक डब्बे में ढाई लाख रुपए संभालकर रखे हुए थे। तभी इस दौरान बीते शुक्रवार की दोपहर के समय वह भोजन करने के लिए अपने घर चले गए। इस दौरान गजक का ऑर्डर देने के लिए दुकान पर एक महिला आई ,जिस पर दुकान में आर्डर लेने वाले कर्मचारी ने उसे गलती से गजक के ऑर्डर में ही रुपए से भरे हुए डब्बे को भी दे दिया।

सीसीटीवी की मदद से पैसे मिले वापिस

जब दुकान के मालिक घर से वापस दुकान पर लौटे तो उन्होंने देखा कि रुपए से भरा डब्बा गायब है जिस पर उन्होंने आसपास दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे मे महिला की गाड़ी के बारे मे जानकारी ली और पुलिस प्रशासन को सूचना दी। सीसीटीवी की मदद से गाड़ी को खोजा गया तथा काफी प्रयासों के बाद पुलिस प्रशासन ने आर्डर लेने वाली कुसुमखेड़ा निवासी महिला से संपर्क कर उनसे रुपयो से भरा डब्बा वापिस लिया। इसके बाद एसपी सिटी प्रकाश चंद्र ने बरामद रुपयो के डब्बे को उनके पास सौंपा। रुपए वापस पाकर मिष्ठान भंडार के स्वामी ने पुलिस प्रशासन का आभार जताया।

More in UTTARAKHAND NEWS

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!