Kedarnath yatra landslide news: पैदल मार्ग पर पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आने से यात्री की मौत...
one died due to kedarnath yatra walkway heavy landslide bolder fell news today: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले से एक दुखद खबर सामने आ रही है जहां पर केदारनाथ यात्रा पैदल मार्ग पर पहाड़ी से गिरे बोल्डर की चपेट मे आने से एक यात्री की जिंदगी चली गई। बताते चले प्रदेश के कई इलाकों में आज मौसम बिगड़ा हुआ है जिसके कारण पहाड़ी से भूस्खलन गिरने और बोल्डर गिरने का खतरा अभी टला नहीं है।
यह भी पढ़े :उत्तराखंड: कार के ऊपर पहाड़ी से गिरा भारी पत्थर, राजकीय महाविद्यालय के प्रोफेसर मनोज की मौत
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र के औरंगाबाद गली नम्बर 68 4/ B वड़गां कोलहटी के निवासी 38 वर्षीय परमेश्वर भीम राव खावाल पुत्र भीम राव रुद्रप्रयाग जिले के केदारनाथ यात्रा पर आए हुए थे जो आज शनिवार को केदारनाथ यात्रा पैदल मार्ग गौरीकुंड से करीब 1 किलोमीटर दूर केदारनाथ यात्रा मार्ग में छौडी गधेरे के पास पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गए जिनकी जिंदगी चली गई । जैसे ही इस घटना की जानकारी आसपास के लोगों को मिली तो उन्होंने तुरंत पुलिस प्रशासन को घटना की सूचना दी । सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन की टीम ने मृतक युवक को गौरीकुंड अस्पताल पहुँचाया। बताते चलें 15 अगस्त को जैसे ही केदारनाथ धाम की यात्रा खोली गई तो सैकड़ों की संख्या भक्त रवाना हुए थे लेकिन आज शनिवार सुबह बारिश के बीच दुर्घटना घटित हो गई।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।