Uttarakhand panchayat election update: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के रिक्त पदों पर 20 नवंबर को होगा मतदान, जारी हुआ उपचुनाव का कार्यक्रम..
Uttarakhand panchayat election 2025 latest update for vacant posts voting held on November 20 live news today: उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बाद रिक्त रह गए विभिन्न पदों पर आगामी 20 नवंबर को चुनाव संपन्न होगा। इतना ही नहीं बल्कि इसके लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने उपचुनाव की अधिसूचना आज 11 नवंबर को जारी कर दी है। बताते चले यह उपचुनाव हरिद्वार जिले को छोड़कर राज्य के विभिन्न जनपदों में आयोजित किया जाएगा।
यह भी पढ़े :Uttarakhand college election: सरकार बोली छात्रसंघ चुनाव कराना विश्वविद्यालय की जिम्मेदारी
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राहुल कुमार गोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि सदस्य ग्राम पंचायत, ग्राम प्रधान ,क्षेत्र पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्य के रिक्त पदों पर चुनाव करवाए जाएंगे। जिसके लिए नामांकन प्रक्रिया 11 नवंबर यानी आज मंगलवार से शुरू होगी जिसका कार्यक्रम जारी हो गया है। नामांकन पत्र संबंधित विकासखंड मुख्यालय व जिला निर्वाचन अधिकारियों के माध्यम से दाखिल किए जाएंगे।
खाली पदों पर होंगे चुनाव
इतना ही नहीं बल्कि नामांकन की अंतिम तिथि 14 नवंबर शाम 5:00 बजे तक निर्धारित की गई है ,जबकि मतदान 20 नवंबर सुबह 8:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक संपन्न होगा। बताते चले यह चुनाव सिर्फ उस जगह पर संपन्न होंगे जहां किसी कारणवश पद रिक्त रह गए थे। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में विभिन्न कारणों से 33 हजार से अधिक पद रिक्त रह गए थे ,जिनमे ग्राम प्रधान के 22 क्षेत्र पंचायत के दो और जिला पंचायत सदस्य का एक पद शामिल है।
इन जिलों में इतनी ग्राम पंचायतों का नहीं हुआ गठन
देहरादून में 117, पौड़ी गढ़वाल में 819, उत्तरकाशी में 303, अल्मोड़ा में 925, पिथौरागढ़ में 378, चमोली में 448, नैनीताल में 330, ऊधमसिंह नगर में 98, टिहरी गढ़वाल में 680, बागेश्वर में 272, चंपावत में 265 और रुद्रप्रयाग जिले में 208 ग्राम पंचायतों का गठन नहीं हो पाया है।
पंचायत चुनाव का कार्यक्रम जारी, डालें एक नज़र
नाम निर्देशन पत्र जमा करने का दिनांक व समय: 13.11.2025 एवं 14.11.2025 (पूर्वाह्न 10.00 बजे से अपराह्न 05.00 बजे तक)
नाम निर्देशन पत्रों की जांच का दिनांक व समय: 15.11.2025 (पूर्वाह्न 10.00 बजे से कार्य की समाप्ति तक)
नाम वापसी हेतु दिनांक व समय: 16.11.2025 (पूर्वाह्न 10.00 बजे से अपराह्न 03.00 बजे तक)
निर्वाचन प्रतीक आवंटन का दिनांक व समय: 16.11.2025 (अपराह्न 03.00 बजे से कार्य की समाप्ति तक)
मतदान:
20.11.2025 (पूर्वाह्न 08.00 बजे से अपराह्न 05.00 बजे तक)
मतगणना: 22.11.2025 (पूर्वाह्न 08.00 बजे से कार्य की समाप्ति तक)