kajal Bisht panchayat election candidate denied victory tarkuli village champawat uttarakhand re-counting: ग्राम प्रधान का चुनाव जीता सुमित कुमार ने प्रमाण पत्र थमाया काजल बिष्ट को, काजल का दावा मै हारी हूँ जीता दिखा दिया, मामले में आपत्ति स्वीकार, दोबारा होगी वोटो की गिनती..
kajal Bisht panchayat election candidate denied victory tarkuli village champawat uttarakhand re-counting: उत्तराखंड के चंपावत जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है जहां पर पंचायत चुनाव जीतने वाले व्यक्ति की जगह जीत का प्रमाण पत्र हारी हुई महिला प्रतिद्वंद्वी को सौंपा गया है लेकिन महिला की ईमानदारी तो देखिए उसने खुद ही अधिकारियों के समक्ष कहा कि मेरे प्रतिद्वंदी प्रत्याशी को मुझसे ज्यादा वोट मिले हैं इसलिए जीत के प्रमाण पत्र के असली हकदार विजेता है जिसके तहत यह प्रमाण पत्र उन्हें दिया जाना चाहिए। बताते चले वोटो की अब दोबारा से मतगणना की जाएगी वही इन दिनों ये मामला सुर्खियों में बना हुआ है जिसका जिम्मेदार लोगो ने प्रशासन को ठहराया है।
यह भी पढ़े :Uttarakhand panchayat election: हाइकोर्ट का बड़ा फैसला 2 जगह नाम वाले नहीं लड़ सकेंगे चुनाव
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार चंपावत जिले के ग्राम पंचायत तरकुली में ग्राम प्रधान का चुनाव लड़ने वाली काजल बिष्ट को 103 वोट मिले थे जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार सुमित कुमार को 106 वोट मिले लेकिन चुनाव अधिकारी ने हार के बावजूद काजल बिष्ट को विजेता घोषित कर जीत का प्रमाण पत्र सौंप दिया लेकिन काजल ने ईमानदारी का परिचय देते हुए कहा कि मैं तो प्रधानी का चुनाव हार चुकी हूं तो जीत का प्रमाण पत्र मुझे क्यों दिया जा रहा है। इतना ही नहीं बल्कि काजल ने अधिकारियों को सूचित करते हुए कहा कि उसे अपने प्रतिद्वंदी सुमित से तीन वोट कम मिले हैं जिसके कारण सुमित को विजई घोषित किया जाना चाहिए।
उपमंडल मजिस्ट्रेट तक पहुँचा मामला
वही जब चुनाव अधिकारी के स्तर पर मामला नहीं सुलझा तो काजल ने उपमंडल मजिस्ट्रेट यानी एसडीएम अनुराग आर्य को मामले से अवगत कराते हुए उचित निर्णय लेने की मांग की जिस पर एसडीएम अनुराग आर्य ने काजल बिष्ट की आपत्ती स्वीकार करते हुए चुनाव अधिकारी को 30 दिनों के भीतर दोबारा मतगणना कराने के आदेश दिए हैं। वहीं पूरे मामले में अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही दोबारा मतगणना कराई जाएगी जिसकी तारीख की घोषणा होना जल्द संभव है। इस पूरे मामले में निर्वाचन अधिकारियों की लापरवाही सामने आ रही है जबकि काजल की ईमानदारी सुर्खियां बटोर रही है।
काजल बिष्ट ने दी थी अपने प्रतिद्वंद्वी को जीत की बधाई
प्रधान पद पर जीते प्रत्याशी सुमित कुमार ने बताया कि मुझे तीन वोटो से जीत हासिल हुई है जिस पर काजल बिष्ट ने मुझे खुद बधाई दी थी लेकिन चुनाव कर्मियों ने तब कहा कि बाद में अपना प्रमाण पत्र ले जाना जिसके बाद वह मतगणना स्थल से बाहर आए तो सुमित ने बताया कि बाद में शाम को जब वह जीत का प्रमाण पत्र लेने गए तो पता चला कि उनका प्रमाण पत्र उनकी प्रतिद्वंदी काजल बिष्ट को दिया जा चुका है।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।