Connect with us
Uttarakhand panchayat election chunav 2025 wine liquor box recovered dehradun
Image : social media ( Uttarakhand panchayat election wine)

UTTARAKHAND NEWS

Uttarakhand panchayat election: पंचायत चुनाव में बांटी जा रही शराब, 233‌ पेटी बरामद

Uttarakhand panchayat election wine: पंचायत चुनाव में बांटने के लिए लाई गई 233 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद, तीन युवक गिरफ्तार...

Uttarakhand panchayat election chunav 2025 wine liquor box recovered dehradun: उत्तराखंड में पंचायत चुनाव को लेकर अब ज्यादा समय नहीं रह गया है जिसके चलते चुनाव मैदान में उतरे प्रत्याशी अपने पक्ष में वोट बटोरने के लिए जी तोड़ प्रयास करने लगे हैं इतना ही नहीं बल्कि पंचायत चुनाव में लोगों को विभिन्न तरीकों से शराब परोसी जा रही है जिसके लिए शराब माफिया अलग-अलग हथकंडे अपना रहे हैं। ऐसी ही कुछ खबर राजधानी देहरादून से सामने आ रही है जहां पर शराब माफिया के खिलाफ उत्तराखंड एसटीएफ ने बड़ी कार्यवाही करते हुए 233 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद कर तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है।

यह भी पढ़े :Uttarakhand panchayat chunav 2025: वोटिंग 24 व 28 जुलाई को सार्वजनिक अवकाश घोषित

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार हरियाणा के मंडाना भिवानी के निवासी रोहतास पुत्र रामचंद्र व करनाल बडगांव के निवासी आनंद पुत्र लखीराम बीते शनिवार को हरियाणा नंबर HR61E0364 पिकअप वाहन से 200 से अधिक शराब की पेटी की सप्लाई करने के लिए राजधानी देहरादून के विकासनगर पहुँचे हालांकि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ नवनीत भुल्लर को पहले ही इसकी जानकारी मिल गई थी कि आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में हरियाणा पंजाब चंडीगढ़ से अवैध रूप से अंग्रेज़ी शराब की तस्करी सीमावर्ती जिलों में की जा सकती है जिसके चलते वो पहले ही सतर्क हो गए थे वहीं उन्होंने सूचना मिलते ही कड़ी कार्यवाही किए जाने की तैयारी कर ली थी।

202 पेटी शराब बरामद

तभी जैसे ही बीते शनिवार की सुबह कुल्हाल बैरियर थाना विकासनगर पर एसटीएफ की टीम ने चेकिंग करते हुए हरियाणा नंबर के पिकअप वाहन को रोकते हुए उसकी चेकिंग की तो वाहन के अंदर से भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई जिसके कारण रोहतास और आनंद को अवैध शराब परिवहन करने के जुर्म में हिरासत में लिया गया। वहीं आरोपियों के कब्जे से पिकअप वाहन से 202 पेटी चंडीगढ़ हरियाणा मार्का की शराब बरामद हुई।

विजयपाल ने गोदाम के लिए मंगाई थी शराब

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि फतेहपुर धर्मवाला थाना सहसपुर के निवासी विजयपाल ने उनसे अवैध शराब का गोदाम बनाया हुआ है जहां पर शराब की सप्लाई देहरादून के अन्य जगहों पर कराई जाती है पकड़ी गई शराब को भी आरोपी विजयपाल को ही देने वाले थे। सूचना मिलते ही एसटीएफ की टीम ने सहसपुर पुलिस से संपर्क करते हुए विजयपाल पुत्र बनारसी लाल के घर पर छापा मारते हुए 31 पेटी अंग्रेजी शराब चंडीगढ़ हरियाणा मार्का की दोनों स्थानों से कुल 233 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की है वहीं तीनों आरोपियों को अवैध शराब की सप्लाई करने पर हिरासत में लिया गया है। इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

More in UTTARAKHAND NEWS

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!