Uttarakhand panchayat election update chunav 2025 re-election date declared: निर्वाचन आयोग आपातकालीन परिस्थितियों में कराएगा पुनर्मतदान, विपरीत मौसम में भी लिया जाएगा संज्ञान….
Uttarakhand panchayat election update: उत्तराखण्ड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों की तैयारियों में जुटे राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसके मुताबिक मतदान के दिन मौसम खराब होने की संभावनाओं को देखते हुए आयोग ने पुनर्मतदान की तैयारी भी शुरू कर दी है। हालांकि यह पुनर्मतदान उन्हीं केंद्रों में संपन्न कराया जाएगा जहां वोटिंग के दिन यानी आगामी 24 एवं 28 जुलाई को मतदान कराया जाना संभव नहीं हो पाएगा। इस संबंध में उत्तराखण्ड निर्वाचन आयोग की ओर से आदेश भी जारी कर दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand panchayat chunav: पंचायत चुनाव संपन्न कराएंगे कार्मिक नहीं कर पाएंगे मतदान
पूर्व निर्धारित तिथियों को अपरिहार्य परिस्थितियों में मतदान ना हो पाने पर निर्वाचन आयोग कराएगा पुनर्मतदान, तिथि घोषित uttarakhand panchayat re-election date 2025
इस संबंध में राज्य निर्वाचन आयुक्त की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि यदि खराब मौसम के कारण निर्धारित मतदान तिथि को किसी केंद्र पर चुनाव संपन्न नहीं कराया जा सका तो ऐसे आपात स्थिति में आयोग द्वारा उस मतदान केंद्र के लिए अन्य दिवस आरक्षित किया गया है, जिस दिन चुनाव से वंचित मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान कराया जाएगा। आदेश के मुताबिक उक्त परिस्थितियों में प्रथम चरण के जिस मतदान केंद्र पर 24 जुलाई को चुनाव नहीं हो पायेगा, ऐसे मतदान केंद्रों पर 28 जुलाई को चुनाव संपन्न कराए जाएंगे। इसी प्रकार दूसरे चरण में निर्धारित जिस मतदान केंद्र पर किसी कारणवश 28 जुलाई को चुनाव नहीं हो सकेगा, तो वहां आगामी 30 जुलाई को मतदान की प्रक्रिया संपन्न की जाएगी।
अर्थात अपरिहार्य कारणों से प्रथम चरण में दिनांक 24 जुलाई 2025 को वंचित चुनाव वाले मतदान केंद्रों पर 28 जुलाई 2025 को सुबह 8 बजे से शाम पांच बजे तक वोटिंग की प्रक्रिया संपन्न कराई जाएगी। इसी प्रकार दूसरे चरण में दिनांक 28 जुलाई 2025 को मतदान से वंचित क्षेत्रों में 30 जुलाई 2025 को सुबह 8 बजे से शाम पांच बजे तक वोटिंग होगी।

दो चरणों में 24 और 28 जुलाई को होना है मतदान, तिथियों में कोई बदलाव नहीं…. Uttarakhand panchayat chunav
आपको बता दें कि उत्तराखंड के 12 जिलों में 2 चरणों में चुनाव होने हैं। प्रथम चरण में जहां 24 जुलाई को वोटिंग होनी है वहीं दूसरे चरण में 28 जुलाई को वोट डाले जाएंगे। आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि उक्त मतदान की तिथियों में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। तथा आगामी 31 जुलाई की पंचायत चुनावों की मतगणना कर परिणाम किए जाएंगे।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड पंचायत: दोहरी मतदाता सूची वाले प्रत्याशी जीतने के बाद भी हार सकते हैं चुनाव