Connect with us
Uttarakhand Youtuber Blogger Panchayat election Deepa Negi Bheem Nigaltiya Deepti Bisht Swati Nayal panchayat election chunav result 2025
Image : social media ( Youtuber Blogger Panchayat election)

Highlights

उत्तराखण्ड: पंचायत चुनाव में धड़ाम हुए सोशल मीडिया महारथी, यूट्यूबर ब्लागर को मिली शिकस्त

Youtuber Blogger Panchayat election   : सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोअर फिर भी अपने ही गांव मे हार गए पंचायत चुनाव, सोशल मीडिया पर जमकर उड़ रही खिली, रील और रियलिटी दोनो मे फर्क बता रहे लोग…

Uttarakhand Youtuber Blogger Panchayat election Deepa Negi Bheem Nigaltiya Deepti Bisht Swati Nayal panchayat election chunav result 2025   : उत्तराखंड पंचायत चुनाव ने इस बार सोशल मीडिया की चमक को भी मात दे दी हजारों फॉलोअर्स वाले यूट्यूबर और बड़े ब्लॉगर भी जनता की कसौटी पर फेल हो गए। इससे यह तो साबित हो गया है कि लोगों को रील से ज्यादा रियलिटी पर अधिक भरोसा है जिसके तहत उन्होंने बड़े-बड़े ब्लॉगर्स के विपक्ष में मतदान कर एक ऐसे प्रतिनिधि को चुना है जो धरातल पर काम करने की योग्यता रखता हो। वोटर और सब्सक्राइबर दोनों में बहुत फर्क है। सब्सक्राइबर सिर्फ एंटरटेनमेंट के लिए आपको चुनता है मगर एक वोटर चुनता है गांव और क्षेत्र का विकास।

यह भी पढ़े :Chamoli: सल्ला रैतोली गांव में जेठानी बनी प्रधान सगी देवरानी को दी मात चर्चाओं में थी ये सीट

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार रुद्रप्रयाग जिले के घिमतोली गांव की दीपा नेगी उत्तराखंड की जानी -मानी प्रसिद्ध ब्लॉगर है जो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। इतना ही नहीं बल्कि उनका यूट्यूब पर दीपा नेगी पहाड़ी के नाम से चैनल भी है जिस पर उनके 1.28 लाख सब्सक्राइबर हैं। सोशल मीडिया पर फैन फॉलोइंग और सब्सक्राइबर देखकर शायद दीपा ने पंचायत चुनाव में उतरने का फैसला लिया जिसमें उन्हें प्रधान पद पर मात्र 269 वोटो से संतुष्ट होना पड़ा जबकि उनकी प्रतिद्वंदी कविता ने 480 वोटो से शानदार जीत हासिल की वहीं दीपा की हार पर सोशल मीडिया में लोग उनका तरह तरह से उपहास उड़ा रहे है। हालांकि हार के बाद भी दीपा ने हंसते हुए कहा कि लोकतंत्र में जनता का फैसला सिर माथे पर जिसे जनता चुनती है वही गांव का सेवक बनता है।

हजारों सब्सक्राइबर्स वोट मिले महज 955 भीम सिंह निगल्टिया भी हारे चुनाव

हल्द्वानी के बच्चीनगर ग्राम पंचायत से प्रधान पद पर चुनाव लड़ रहे भीम सिंह के यूट्यूब पर ‘भीम निगल्टिया’ चैनल मे 21,000 सब्सक्राइबर्स हैं जबकि फेसबुक पर दो-दो पेजों के 24,000 फॉलोअर्स लेकिन हजारों सब्सक्राइबर्स वाले स्टार भीम को चुनाव मे ठीक से हजार वोट भी नही पड़े भीम को सिर्फ 955 वोट मिले जबकि उनके प्रतिद्वंदी हरेंद्र सिंह 1534 वोट लेकर प्रधान पर विजयी रहे। सोशल मीडिया पर भीम के फैंस अब उनका मजाक बना रहे हैं कि भाई रील्स बनाने से वोट नहीं मिलते, दिल जीतना पड़ता है।

युटुबर दीप्ति बिष्ट को भी मिली करारी शिकस्त 55 वोटो से होना पड़ा संतुष्ट

पिथौरागढ़ जिले की दीप्ति बिष्ट के यूट्यूब पर डेढ़ लाख और फेसबुक पर एक लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं जिन्हें उनके कनालीछीना ब्लॉक डुंगरी ग्राम पंचायत से प्रधान पद पर मात्र 55 वोट मिले हैं जबकि कुल 178 वोटो में सबसे अधिक वोट 79 राधिका देवी को मिले हैं जो विजई रही।

स्वाति नयाल भी हारी

नैनीताल जिले की स्वाति के फेसबुक और इंस्टाग्राम पर हजारों फॉलोअर्स है जो जन समस्याओं की आवाज उठाती रहती है लेकिन वह भी धारी ब्लॉक के लेटीबुंगा ग्राम पंचायत से चुनाव हारी है। बताते चले चुनाव जीतने वालो से ज्यादा हारने वाले युटयुबर्स सोशल मीडिया पर छाया हुए है जो लोगों की हंसी का पात्र बन गए हैं।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

More in Highlights

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!