बधाई: पिथौरागढ़ के पंकज बने आइटीबीपी में सहायक कमांडेंट, बढ़ाया परिजनों का मान
By
Pankaj Kumar Tamta ITBP : पिथौरागढ़ के पंकज कुमार टम्टा आइटीबीपी में बने सहायक कमांडेंट, बढ़ाया पूरे प्रदेश का मान…
Pankaj Kumar Tamta ITBP : उत्तराखंड के होनहार युवा आज शिक्षा के क्षेत्र से लेकर खेलकूद के क्षेत्र समेत अन्य सभी क्षेत्रों में भी अपना विशेष योगदान दे रहे हैं। जो बेहद सराहनीय और प्रशंसा के काबिल है। इसके साथ ही प्रदेश के युवा अपनी कड़ी मेहनत और समर्पण के बलबूते पर आईटीबीपी समेत अन्य सभी सेवाओं के उच्च पदों पर आसीन होकर अपने परिजनों का मान बढ़ा रहे है। जिनकी काबिलियत पर पूरे प्रदेश को गर्व होता है। इतना ही नहीं बल्कि ऐसे होनहार युवा अन्य बच्चों के लिए भी प्रेरणा स्रोत बन रहे हैं। हम आए दिन आपको ऐसे ही होनहार युवाओं से रूबरू करवाते रहते हैं जिन्होंने किसी विशेष उपलब्धि को हासिल किया हो। आज हम आपको पिथौरागढ़ के पंकज कुमार टम्टा से रूबरू करवाने वाले हैं जो आईटीबीपी में सहायक कमांडेंट के पद पर चयनित हुए हैं।
यह भी पढ़ें- IAS MANOJ PANT Uttarakhand: पिथौरागढ़ के मनोज पंत बने पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव
Pankaj Kumar tamta Pithoragarh बता दें सीमांत जनपद पिथौरागढ़ के मजिरकांडा के निवासी पंकज टम्टा आईटीबीपी मे सहायक कमांडेंट के पद पर चयनित हुए हैं जो पूरे प्रदेश के लिए बेहद गर्व की बात है। पंकज ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा पिथौरागढ़ के एशियन एकेडमी से प्राप्त की है तत्पश्चात उन्होंने द्वाराहाट के कुमाऊँ इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की शिक्षा ग्रहण की है। इतना ही नहीं बल्कि पंकज ने कॉलेज आफ एग्रीकल्चर पंतनगर से m.tech की डिग्री प्राप्त की जिसके चलते वर्तमान में वह केंद्रीय सचिवालय नई दिल्ली में वित्त मंत्रालय में एकाउंटेंट के पद पर कार्यरत है और अब वह आईटीबीपी में सहायक कमांडेंट बन अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले हैं जिसका श्रेय उन्होंने अपने माता-पिता समेत समस्त गुरुजनो और मित्रों को दिया है। बताते चलें पंकज के पिता जगदीश प्रसाद टम्टा कनालीछीना में खंड विकास अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं, जबकि उनकी माता गीता देवी एक गृहणी हैं। पंकज की इस विशेष उपलब्धि के बाद से उन्हें बधाई देने वालों का लगातार तांता लगा हुआ है।
यह भी पढ़ें- बधाई: उत्तराखंड के मनीष रमोला बने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल में असिस्टेंट कमांडेंट….