Kotdwar Guldar Attack News : खेत में बकरियां चरा रही महिला पर घात लगाए बैठे गुलदार ने किया हमला, चली गई जिंदगी, परिजनों को लगा सदमा…
Kotdwar Guldar Attack News : उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में लगातार गुलदार के हमले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं जिसके चलते गुलदार अभी तक कई सारे लोगों को अपना निवाला बन चुका है। ऐसी ही कुछ दुखद खबर पौड़ी जिले से सामने आ रही है जहां पर आदमखोर गुलदार ने बकरियां चरा रही एक महिला को अपना निवाला बनाया है। इस घटना के बाद से मृतका के परिजन गहरे सदमे में है वहीं पूरे गांव समेत आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल बना हुआ है।
यह भी पढ़े :Pauri Garhwal guldar: पौड़ी गढ़वाल में आदमखोर गुलदार ने व्यक्ति को बनाया निवाला
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार पौड़ी जिले के कोटद्वार के द्वारीखाल ब्लॉक स्थित जवाड पंचायत के हलसी गांव की रहने वाली 34 वर्षीय लता देवी पत्नी जयवीर सिंह बीते रविवार शाम अपने घर के पास खेत में बकरियां चरा रही थी। तभी झाड़ियों में बैठे घात लगाए गुलदार ने अचानक से लता पर हमला करते हुए उसकी गर्दन पर गहरे जख्म दिए जिसके चलते महिला की चीख पुकार मच गई। चीख सुनते ही महिला के परिजन तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे लेकिन उससे पहले ही महिला ने दम तोड़ चुका था।
गुलदार के हमले के बाद कई गांव मे फैली दहशत (Kotdwar Guldar Attack News)
इस घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम गांव के लिए रवाना हुई वहीं दूसरी ओर घटना के बाद से जवाड़, बिस्ताना, कांडाखाल, बनाली, पल्ला, बिरमोली, बड़ेथ, सुंडल, उडियारी, दीवा सहित आसपास के कई गांवों में डर का माहौल बना हुआ है । लता की मौत के बाद से उनके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है वही उनके दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।