Uttrakhand Smart Meter News : स्मार्ट मीटर को लेकर खडा हुआ नया बखेडा, लोगों ने मीटर लगाने गई टीम को बनाया बंधक… Uttrakhand Smart Meter News : उत्तराखंड के पौड़ी जिले के कोटद्वार से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है जहां पर स्मार्ट मीटर लगाने पहुंची ऊर्जा निगम की टीम के कुछ कर्मियों को लोगों द्वारा बंधक बनाया गया। वहीं पुलिस प्रशासन की मदद से बंधक बनाए गए कर्मियों को बमुश्किल से छुड़वाया गया। इस पूरे प्रकरण में दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर एक युवक को हिरासत में लिया गया है। बताते चले स्मार्ट मीटर को लेकर आए दिन विभिन्न क्षेत्रों में बखेडा खड़ा हो रहा है। इसके साथ ही लोग स्मार्ट मीटर का तेजी से विरोध कर रहे हैं क्योंकि उनका मानना है कि स्मार्ट मीटर लगने से प्रशासन द्वारा मनमानी रकम वसूली जाएगी। जबकि इस पर सरकार का कहना है कि स्मार्ट मीटर लगने से लोगों को अधिक बिल का भुगतान करने से राहत मिलेगी।
यह भी पढ़े :Uttarakhand Smart Meter: उत्तराखंड में 31 मार्च तक इन जगहों पर लग जाएंगे स्मार्ट मीटर…
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में स्मार्ट मीटर लगाए जाने का कार्य तेजी से चल रहा है हालांकि कई सारी जगहों पर स्मार्ट मीटर को लेकर लोगों द्वारा विरोध किया जा रहा है। इसी बीच बीते रविवार को पौड़ी जिले के कोटद्वार क्षेत्र के आमपडाव मोहल्ला में स्मार्ट मीटर लगाने पहुंचे ऊर्जा निगम के कर्मियों शुभम गौड़ वसीम, मो. सुहैल, अनिरुद्ध कुमार से लोगो ने गालीगलौज करते हुए उन्हें बंधक बना लिया। जिसकी सूचना पर ऊर्जा निगम कोटद्वार खंड के अवर अभियंता सचिन कुमार मौके पर पहुंचे जहां पर उन्होंने लोगों को समझाने का प्रयास किया लेकिन काफी प्रयास करने के बाद भी लोगों ने कर्मियों को नहीं छोड़ा। जिस पर पुलिस को सूचित किया गया वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने कर्मियों को लोगों के कब्जे से छुडवाकर दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर महिला पार्षद के पति आशाराम को गिरफ्तार किया। बताते चले ये कोई पहला मामला नही है जहाँ पर स्मार्ट मीटर लगाए जाने को लेकर विरोध हो रहा है बल्कि अभी तक कई सारे क्षेत्रों से ऐसे मामले सामने आए हैं जहां पर लोगों ने स्मार्ट मीटर का विरोध जताते हुए घरों पर लगे स्मार्ट मीटर को उखाड़ कर सड़कों पर फेंका है।