Uttarakhand Sports News: उत्तराखंड में 28 जनवरी से 14 फरवरी तक पांच शहरों में 32 मुख्य खेल और चार प्रदर्शनी खेल हुए शामिल, राज्य खेल फुटबॉल सहित 8 टीम गेम मे उत्तराखंड उतरेगा पहली बार…..
Uttarakhand Sports News: उत्तराखंड पहली बार राष्ट्रीय खेलों में टीम गेम्स का हिस्सा बनने जा रहा है दरअसल आगामी 28 जनवरी 2025 से 14 फरवरी के बीच उत्तराखंड के पांच शहरों में राष्ट्रीय खेलों का आयोजन किया जाएगा जिसमें 32 मुख्य खेल और चार प्रदर्शनी खेलों को शामिल किया गया है। खास बात यह है कि राज्य अपने खेल फुटबॉल सहित कुल 9 टीम गेम्स में प्रतिभाग करेगा। यह उत्तराखंड के खिलाड़ियों के लिए ऐतिहासिक मौका होने वाला है जब उन्हें अपने हुनर व प्रतिभा को दिखाने का बेहतर मौका मिलेगा।
यह भी पढ़ें- मानसी जोशी जिसने पहाड़ी खेतो से क्रिकेट खेलकर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट का सफर तय किया
Uttarakhand National games: बता दें उत्तराखंड में आगामी 28 जनवरी 2025 से 14 फरवरी तक पांच शहरों में राष्ट्रीय खेलों का आयोजन किया जा रहा है जिसमें 32 मुख्य खेल और चार प्रदर्शनी खेलों को शामिल किया गया है लेकिन इस बार राज्य स्थापना के रजत जयंती वर्ष में प्रदेश में होने वाले राष्ट्रीय खेल ऐतिहासिक बनने जा रहा है क्योंकि आगामी वर्ष 2025 मे उत्तराखंड का राज्य खेल फुटबॉल सहित 8 टीम गेम में उत्तराखंड पहली बार राष्ट्रीय खेलों में उतरने वाला है। जिसमें डाइविंग, गोल्फ, लान टेनिस के व्यक्तिगत इवेंट में पहली बार राज्य के खिलाड़ी शिरकत करेंगे इतना ही नहीं बल्कि ट्रायथलॉन में 14 साल बाद उत्तराखंड के खिलाड़ी नजर आने वाले हैं। बताया जा रहा है कि मुख्य खेलों में शामिल कई टीम गेम में राष्ट्रीय खेल स्तर पर उत्तराखंड आज तक नहीं खेला है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: राष्ट्रीय खेलों में सोनिया का शानदार प्रदर्शन, मेडल हासिल कर बढ़ाया मान
इतना ही नहीं बल्कि फुटबॉल की प्रतिष्ठित संतोष ट्रॉफी में टॉप 8 में जगह ना बना पाने के कारण 24 वर्षों में कभी भी इस टीम गेम में राष्ट्रीय खेलों का हिस्सा नहीं बन सका। बताते चलें राष्ट्रीय खेल मे आयोजित होने वाले टीम गेम में देश की टॉप 8 टीमें क्वालीफाई करती हैं जिनमें 7 टीमें राष्ट्रीय खेल का हिस्सा बनती है जबकि आठवीं टीम मेजबान राज्य होती है लेकिन इस बार उत्तराखंड की करीब 9 खेलों की टीम में पहली बार राष्ट्रीय खेल का हिस्सा बनेंगी जो खिलाड़ियों के पास अपनी प्रतिभा को दिखाने का बेहतर मौका मानी जा रही है। आपको जानकारी देते चले 38 वें राष्ट्रीय खेल में ट्रायथलॉन और मॉडर्न पेंटाथलान भी शामिल है जिसमें ट्रायथलॉन 13 साल बाद प्रतिभाग करेगा। इसके अलावा फुटबॉल ,हॉकी रग्बी ,कबड्डी ,खो खो, वॉलीबॉल हैंडबॉल (इंडौर एवं बीच) , वाटर पोलो डाइविंग और गोल्फ आदि खेल शामिल है।