उत्तराखण्ड: राष्ट्रीय खेलों में सोनिया का शानदार प्रदर्शन, मेडल हासिल कर बढ़ाया मान
By
Sonia uttarakhand National Games: सोनिया ने कयाकिंग एवं केनोइंग की 500 मीटर रेस में हासिल किया सिल्वर मेडल, शानदार प्रदर्शन से बढ़ाया उत्तराखण्ड का मान….
Sonia uttarakhand National Games
गोवा में चल रहे 37वें राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखण्ड के होनहार युवा खिलाड़ी बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी से जुड़ी एक और बड़ी खबर सामने आ रही है। जी हां.. राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखण्ड की एक और बेटी सोनिया ने शानदार प्रदर्शन कर न केवल समूचे प्रदेश का मान बढ़ाया है बल्कि कयाकिंग एवं केनोइंग की 500 मीटर रेस में सिल्वर मेडल भी अपने नाम किया है। सोनिया की इस उपलब्धि के साथ ही अब तक उत्तराखंड के खाते में तीन गोल्ड और एक सिल्वर मेडल आ चुके हैं।
(Sonia uttarakhand National Games)
यह भी पढ़ें- बधाई : उत्तराखण्ड के अंकित ने बढ़ाया प्रदेश का मान , 10 किलोमीटर रेस में जीता गोल्ड मेडल
आपको बता दें कि 37वें राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी जहां गोवा कर रहा है वहीं अगले वर्ष होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी उत्तराखण्ड को सौंपी गई है। बताया गया है कि आगामी नौ नवंबर को गोवा में चल रहे राष्ट्रीय खेलों के समापन पर उत्तराखण्ड को अगले राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी के लिए भारतीय ओलंपिक संघ का ध्वज भी सौंप दिया जाएगा। बात अगर गोवा में चल रहे राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखण्ड के प्रदर्शन की करें तो सोनिया से पहले 20 किलोमीटर की रेस वॉकिंग में देहरादून के सूरज पंवार और पेचक सिलाट में रूद्रपुर के निखिल भारती के साथ ही पौड़ी गढ़वाल जिले के पैठाणी गांव निवासी अंकित कुमार ने 10 किलोमीटर की रेस में एक-एक स्वर्ण पदक अपने नाम किया था।
(Sonia uttarakhand National Games)
यह भी पढ़ें- गोवा नेशनल गेम्स में चमका उत्तराखण्ड का सूरज, वाक रेस में हासिल किया गोल्ड मेडल