Bobby Dhami Indian hockey team : पिथौरागढ़ के बॉबी धामी का भारतीय हॉकी टीम में चयन, यूरोप में आयोजित होने वाले नेशंस यूरोपीयन टूर में भारत का करेंगे प्रतिनिधित्व…
Bobby Dhami Indian hockey team : उत्तराखंड के होनहार युवा शिक्षा समेत आज खेल के क्षेत्र में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे है। इतना ही नहीं बल्कि वे हर क्षेत्र में अपनी चमक बिखेर रहे है। दरअसल यहाँ के काबिल युवा क्रिकेट, बैडमिंटन, मार्शल आर्ट, फेनसिंग चैंपियनशिप, फुटबॉल, बॉक्सिंग , निशानेबाजी, हॉकी, जैसे विशेष खेलों में अपनी जगह बनाकर पूरे प्रदेश का मान बढ़ा रहे हैं जो अन्य युवाओं के लिए बेहद प्रेरणादायक है। हम आए दिन आपको ऐसे ही होनहार युवाओं से रूबरू करवाते रहते जिन्होंने किसी विशेष क्षेत्र में उपलब्धि हासिल की हो। आज हम आपको पिथौरागढ़ जिले के बॉबी धामी से रूबरू करवाने वाले हैं जिनका चयन भारतीय सीनियर ए पुरुष टीम में हुआ है जिसके चलते बॉबी अब यूरोप में आयोजित होने वाले हॉकी प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए नजर आएंगे।
यह भी पढ़े :Bobby Dhami Biography Hindi: एक हादसे ने बदली पिथौरागढ़ के बाबी धामी की जिंदगी..
बता दें पिथौरागढ़ जिले के कटियानी गांव के निवासी बॉबी सिंह धामी को भारतीय सीनियर ए पुरुष टीम में शामिल किया गया है जिसके चलते बॉबी यूरोप में आयोजित होने वाले प्रतिष्ठित फोर नेशन्स यूरोपीयन टूर में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए नजर आने वाले हैं। भारतीय टीम इस प्रतियोगिता के लिए बीते शनिवार को हॉलैंड के एंडहोवन के लिए रवाना हो चुकी है। जानकारी के मुताबिक यह टूर्नामेंट 8 जुलाई से 20 जुलाई तक आयोजित होने वाला है जिसमें भारतीय टीम फ्रांस आयरलैंड हॉलैंड और इंग्लैंड के साथ मुकाबला खेलेगी। इसके अलावा एक मैच भारतीय टीम बेल्जियम के खिलाफ बेल्जियम में खेलेगी।
अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों में भी दिखा चुके अपनी प्रतिभा का हुनर
बताते चले बॉबी धामी इससे पहले भी कई अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों में देश का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। बॉबी के पूर्व कोच वरुण बेलवाल में बताया कि बॉबी एफआईएच प्रो लीग और ऑस्ट्रेलिया टूर में भारतीय टीम का हिस्सा रह चुके हैं। इसके अलावा वे 2021 और 2023 के जूनियर वर्ल्ड कप में भी भारत की ओर से खेल चुके हैं। बॉबी की इस विशेष उपलब्धि के बाद से उन्हें लगातार बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है वहीं पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल बरकरार है।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।