उत्तराखंड : 5 वर्ष बाद फिर शुरू होगी कैलाश मानसरोवर यात्रा तिथि हुई घोषित…
बता दें बीते सोमवार को नई दिल्ली स्थित विदेश मंत्रालय में कैलाश मानसरोवर यात्रा के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया जिसका संचालन कुमाऊं मंडल विकास निगम द्वारा किया जाएगा। दरअसल पहले यह यात्रा काठगोदाम अल्मोड़ा होते हुए आगे बढ़ती थी लेकिन अब यह टनकपुर से चंपावत होते हुए आगे बढ़ेगी। इतना ही नहीं बल्कि इस यात्रा में 50-50 व्यक्तियों के कुल 5 दल होंगे जिसमे यात्रा के प्रथम दल को 10 जुलाई को लिपुलेख पास होते हुए चीन में प्रवेश कराया जाएगा जबकि अंतिम दल 22 अगस्त को चीन से भारत के लिए प्रस्थान करेगा । हर दल दिल्ली से चलकर टनकपुर और धारचूला में एक-एक रात व्यतीत करेगा वही यह दल गुंजी व नाभी ढांग मे दो – दो रात ठहरने के बाद तकलाकोट चीन में प्रवेश करेगा जबकि चीन से वापसी पर यह दल बंदूी, चौकड़ी व अल्मोड़ा में एक-एक रात रुकने के बाद वापस दिल्ली पहुंचेगा। यात्रा से पहले सभी यात्रियों का दिल्ली में स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा इसके बाद फिर पिथौरागढ़ के गुंजी मे भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस के सहयोग से फिर से दल का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।