Aditya Negi Badminton player : देहरादून के आदित्य सिंह नेगी ने थाईलैंड में आयोजित जूनियर इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट में जीता स्वर्ण पदक, बढ़ाया प्रदेश का मान…
Aditya Negi Badminton player : उत्तराखंड में प्रतिभावान नौनिहालों की कोई कमी नहीं है यहां के नौनिहाल शिक्षा के क्षेत्र से लेकर खेलकूद के क्षेत्र समेत अन्य सभी क्षेत्रों में भी अपना विशेष योगदान दे रहे हैं जो बेहद सराहनीय और प्रशंसा के काबिल है। प्रदेश के होनहार बच्चे विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में उच्च मुकाम हासिल कर अपने माता-पिता का मान बढ़ा रहे है इसके साथ ही अन्य बच्चों के लिए भी प्रेरणा स्रोत बनते जा रहे हैं। हम आए दिन आपको ऐसे ही होनहार बच्चों से रूबरू करवाते रहते हैं जिन्होंने किसी विशेष क्षेत्र में उपलब्धि हासिल की हो। आज हम आपको देहरादून के आदित्य सिंह नेगी से रूबरू करवाने वाले हैं जिन्होंने थाईलैंड में आयोजित हुई बैडमिंटन प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल किया है।
यह भी पढ़ें- बधाई: हल्द्वानी के चेतन भट्ट ने कराटे चैंपियनशिप में जीता पदक, बढ़ाया परिजनों का मान
Aditya Negi dehradun Junior International Badminton Tournament बता दें देहरादून के आदित्य सिंह नेगी ने 9 से 15 दिसंबर तक थाईलैंड के पाथुमथानी में आयोजित हुई बीडब्ल्यूएफ जूनियर इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए बॉयज सिंगल अंडर 13 में स्वर्ण पदक हासिल कर पूरे प्रदेश का मान बढ़ाया है । दरअसल आदित्य सिंह वर्तमान में बेंगलुरु के प्रकाश पदुकोण अकैडमी से बैडमिंटन की ट्रेनिंग ले रहे हैं। आदित्य ने बीडब्ल्यूएफ जूनियर इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट के मुकाबले मे सेमीफाइनल में थाईलैंड के ही साँगफ़ूम को हराया। जबकि सेमीफाइनल मैच में आदित्य ने थाईलैंड के साँगफ़ूम वॉंगसीरियम्नुअल को 21-14, 21-19 से पराजित किया। वहीं क्वार्टरफाइनल मैच के दौरान आदित्य ने हांगकांग के चेउक यी एथन को कठिन संघर्ष के बाद 23-25, 22-20, 21-14 से हराकर शानदार जीत हासिल की। आदित्य की इस विशेष उपलब्धि के बाद से उन्हें लगातार बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
यह भी पढ़ें- बधाई: अल्मोड़ा के ध्रुव रावत ने इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट में पदक जीतकर बढ़ाया मान