Dhruv Rawat Badminton player: योनेक्स आल इंडिया वी वी नाटु सीनियर बैडमिंटन रैंकिंग टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए ध्रुव ने डबल्स में जीता स्वर्ण पदक, सिंगल्स में भी रजत पदक किया अपने नाम….
Dhruv Rawat Badminton player
उत्तराखंड के युवा हमेशा से ही अपनी प्रतिभा के दम पर उत्तराखंड का नाम देश विदेश में रोशन कर रहे हैं।आए दिन हम आपको उत्तराखंड के किसी ना किसी होनहार युवा से रूबरू कराते आए हैं जो खेल के क्षेत्र में अपनी सफलता का परचम लहरा अपने परिवार तथा क्षेत्र का नाम रोशन कर रहे हैं। आज फिर हम आपको ऐसे ही होनहार युवा से रूबरू कराने जा रहे हैं जिन्होंने अपने परिवार तथा राज्य का नाम गौरवान्वित किया है।जी हां हम बात कर रहे हैं अल्मोड़ा जिले के पांडुखोला निवासी अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी, ध्रुव रावत की। जिन्होंने पुणे महाराष्ट्र में अयोजित योनेक्स आल इंडिया वी वी नाटु सीनियर बैडमिंटन रैंकिंग टूर्नामेंट में एक स्वर्ण तथा एक रजत पदक हासिल किया है।
यह भी पढ़ें- बधाई: नैनीताल के प्रवर और धीरज ने जीता नैनीताल डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन चैंपियनशिप का खिताब…..
Dhruv Rawat Almora Uttarakhand
बता दें कि ध्रुव रावत ने पहले असम में अपने जोड़ीदार सूरज गोला के साथ खेलते हुए शानदार प्रदर्शन कर क्वार्टर फाइनल में सिद्धार्थ इलांगो तमिलनाडु एवं विष्णु श्री कुमार केरला की जोड़ी को 23-21,21-13 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। इसके बाद उन्होंने वैभव और आशीथ सूर्या ( कर्नाटक)की जोड़ी को 21-16,21-14 से हराकर फाइनल में अपनी जगह फाइनल में बनाई रविकिशन पी एस (केरल) और आक्शन शेट्टी (महाराष्ट्र) की जोड़ी को 21-15,22-20 से हराकर स्वर्ण पदक हासिल किया।बताते चलें कि ध्रुव मिक्स डबल्स में पंजाब की राधिका शर्मा के साथ खेलते हुए क्वाटर फाइनल में समरवीर (चंडीगढ़)और नवेधा मंगलम (दिल्ली) की जोड़ी को 24-22,21-14 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई इसके बाद सेमीफाइनल में रोहित आर जय कुमार (केरल)और धानया एन (तमिलनाडु)की जोड़ी को 21-23,22-20,21-16 से हराकर फाइनल में जगह बनाई फाइनल में कड़े मुकाबले में नितिन कुमार (दिल्ली) और शिखा गौतम (कर्नाटक)की जोड़ी से 15-21,21-14,21-17 से मुकाबला कर रजत पदक जीता। उनकी इस उपलब्धि से उत्तरांचल स्टेट बैडमिंटन संघ तथा परिवार में खुशी का माहौल है।
यह भी पढ़ें- अल्मोड़ा की दो सगी बहनें मनसा रावत और गायत्री रावत भारतीय जूनियर अंदर-19 बैडमिंटन टीम में चयनित