अल्मोड़ा की दो सगी बहनें मनसा रावत और गायत्री रावत भारतीय जूनियर अंदर-19 बैडमिंटन टीम में चयनित
By
Mansa & Gayatri Rawat uttarakhand : अल्मोड़ा की मनसा रावत और गायत्री रावत दो सगी बहनों का भारतीय जूनियर अंडर -19 बैडमिंटन टीम मे हुआ चयन……..
Mansa Rawat & Gayatri Rawat Uttarakhand : उत्तराखंड की बेटियों की जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम है क्योंकि यहाँ की काबिल बेटियां हर क्षेत्र में अपने हुनर के दम पर अपनी पहचान बना रही है। बात अगर खेल जगत की कि जाए तो आज प्रदेश की बेटियां इस क्षेत्र में भी अपना प्रतिभाशाली प्रदर्शन कर अपने जिले के साथ- साथ पूरे प्रदेश का मान बढ़ा रही है और ऐसी होनहार बेटियों पर पूरे प्रदेशवासियों को गर्व होता है। आज हम आपको ऐसी ही दो होनहार सगी बहनों से रूबरू करवाने वाले जिनका चयन भारतीय जूनियर अंडर -19 बैडमिंटन टीम में हुआ है। जी हाँ… हम बात कर रहे है मूल रूप से अल्मोड़ा जनपद की रहने वाली मनसा रावत और गायत्री रावत की जिन दोनों बहनों का चयन भारतीय जूनियर अंडर 19 की बैडमिंटन टीम में हुआ है।
यह भी पढ़िए:उत्तराखंड – जौनसार की जिज्ञासा तोमर दुबई क्रिकेट कैंप के लिए चयनित बढ़ाया प्रदेश का मान
badminton player Mansa & Gayatri Rawat बता दें भारतीय जूनियर अंडर -19 की बैडमिंटन टीम में मूल रूप से अल्मोड़ा जनपद की रहने वाली दो सगी बहनों मनसा रावत और गायत्री रावत का चयन हुआ है जो 28 जून से इंडोनेशिया में आयोजित होने जा रही एशियाई जूनियर चैंपियनशिप में अपना दम खम दिखाने वाली है। दरअसल उत्तरांचल राज्य बैडमिंटन संघ के सचिव बीएस मनकोटी द्वारा बताया गया कि बैडमिंटन एसोसिएशन इंडिया की ओर से दिल्ली में आयोजित अंतिम चयन ट्रायल में इन दो सगी बहनों का चयन हुआ है और यह दोनों चयनित खिलाड़ी 28 जून से 7 जुलाई तक इंडोनेशिया में होने जा रही एशियाई जूनियर चैंपियनशिप में भाग लेने वाली है। इस प्रतियोगिता से पहले दोनों खिलाड़ी 10 जून से नेशनल कोचिंग सेंटर गुवाहाटी में आयोजित कैंप में हिस्सा लेंगी। मनसा रावत और गायत्री रावत की इस उपलब्धि पर संघ की अध्यक्ष डॉक्टर अलकनंदा अशोक समेत प्रदेश के तमाम लोगों ने खुशी जाहिर है।