Ritika Rawat Cricket Player : रितिका का महिला सीनियर क्रिकेट टीम में चयन, खेतों में किया करती है प्रैक्टिस, पिता है घोड़ा खच्चर संचालक…
Uttarakhand cricket player Ritika rawat Rudraprayag selected T20 senior team for chandigarh tournament: उत्तराखंड की होनहार प्रतिभावान बेटियां आज क्रिकेट ,बैडमिंटन ,फुटबॉल ,टेनिस जैसे विशेष खेल क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा का हुनर दिखाकर पूरे प्रदेश का मान तो बढ़ा ही रही है लेकिन इसके साथ ही अन्य बेटियों के लिए भी प्रेरणा स्रोत बनती जा रही है जिन पर सभी को गर्व होता है। हम आए दिन आपको ऐसी ही काबिल बेटियों से रूबरू करवाते रहते हैं जिन्होंने किसी विशेष क्षेत्र में उपलब्धि हासिल की हो। आज हम आपको रुद्रप्रयाग जिले की रितिका रावत से रूबरू करवाने वाले हैं जिनका चयन महिला सीनियर क्रिकेट टीम में हुआ है।
यह भी पढ़े :बधाई: रूद्रपुर के अभिमन्यु कांडपाल का उत्तराखंड अंडर 16 क्रिकेट टीम में चयन
बता दें रुद्रप्रयाग जिले के ऊखीमठ के केदार घाटी रामपुर न्यालसू गांव की रहने वाली रितिका रावत का उत्तराखंड महिला सीनियर क्रिकेट टीम में चयन हुआ है जिसके चलते वह 11 से 16 अगस्त तक चंडीगढ़ में होने वाली T20 क्रिकेट प्रतियोगिता में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करती हुई नजर आ रही है । दरअसल रितिका के पिता महेंद्र सिंह रावत केदारनाथ यात्रा में घोड़ा खच्चरों का संचालन करते हैं जबकि रितिका की माता अरुणा देवी गृहणी है। संसाधनों की कमी होने के कारण रितिका खेतों में क्रिकेट खेला करती है। रितिका ने बीते वर्ष पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज उखीमठ से इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद मद्महेश्वर क्रिकेट अकादमी में प्रवेश लिया जहां पर प्रशिक्षक गणेश वर्मा के मार्गदर्शन में वह नियमित क्रिकेट का अभ्यास करने लगी।
खेल चुकी है कई मैच
इतना ही नहीं बल्कि रितिका ने बीते वर्ष देहरादून में 20 अभ्यास मैचों में प्रतिभाग किया जबकि इस वर्ष जून में रितिका ने राज्य स्तरीय महिला क्रिकेट के लिए ट्रायल दिया जिसमें वह सफल रही और अब उनका चयन महिला सीनियर क्रिकेट टीम के लिए हुआ है। रितिका 4 से 5 घंटे प्रेक्टिस किया करती है। रितिका बताती है कि उनकी मां ने उन्हें क्रिकेट में आगे बढ़ने के लिए सबसे ज्यादा प्रेरित किया है और अब रितिका का लक्ष्य भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सदस्य बनना है। रितिका की इस विशेष उपलब्धि के बाद से उन्हें लगातार बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है वहीं पूरे गांव में खुशी का माहौल बरकरार है।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।