Riya Khatri football player: बंगलुरु में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उत्तराखण्ड का प्रतिनिधित्व करेगी रिया खत्री, 3 अगस्त को तेलंगाना के साथ होगा मुकाबला….
Riya Khatri football player उत्तराखंड की बेटियां आज अपनी प्रतिभा के दम पर चारों ओर छाई हुई हैं। यहां की बेटियां हर क्षेत्र में अपनी सफलता का परचम लहरा अपने परिवार तथा राज्य का नाम गौरवान्वित कर रही हैं आज हम आपको उत्तराखंड की एक और ऐसी प्रतिभावान बेटी से रूबरू कराने जा रहे हैं जो राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने जा रही है। जी हां हम बात कर रहे हैं पौड़ी गढ़वाल जिले के कोटद्वार क्षेत्र की उमरावनगर मोटाढाक की निवासी रिया खत्री की। जिनका चयन राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए उत्तराखण्ड फुटबॉल टीम में हुआ है। इस उपलब्धि से उन्होंने अपने क्षेत्र के साथ ही समूचे पौड़ी जिले का भी मान बढ़ाया है।
यह भी पढ़ें- अल्मोड़ा के लक्ष्य सेन का पेरिस ओलंपिक में विजयी सफर जारी क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह
Riya Khatri kotdwar Pauri Garhwal बता दें कि रिया खत्री, बेंगलुरु में आयोजित राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता में उत्तराखण्ड टीम का प्रतिनिधित्व कर रही हैं। बताते चलें कि रिया खत्री बाल भारती पब्लिक स्कूल में नवी कक्षा की छात्रा हैं। रिया के पिता अर्जुन सिंह खत्री भारतीय सेना में नायब सूबेदार के पद पर तैनात हैं तथा माता सुनीता खत्री ग्रहणी है। रिया ने बीते 19 जुलाई को देहरादून में राज्य स्तरीय टीम के चयन में ट्रायल दिया था दो सप्ताह के शिविर के बाद रिया को चयनित किया गया। इससे पहले पिछले साल भी रिया ने सब जूनियर अंडर 14 में भी उत्तराखण्ड का प्रतिनिधित्व किया था। वही फुटबॉल में उत्तराखण्ड का पहला मुकाबला 3 अगस्त को तेलंगाना और अंतिम मुकाबला 5 अगस्त को असम के साथ होगा। प्रिया अपनी सफलता का कर अपने माता-पिता तथा गुरुजनों को देती है। बेटी की सफलता से परिवार में खुशी का माहौल है।
यह भी पढ़ें- पिथौरागढ़ के धर्मेंद्र भी पेरिस गए भारतीय बाक्सिंग ओलम्पिक दल में शामिल, मिली अहम जिम्मेदारी