Uttarakhand news: उत्तराखंड: पीएम मोदी पहुंचे उत्तराखंड इन जगहों पर रहेंगे कार्यक्रम…
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार आज गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तरकाशी जिले के गंगोत्री धाम के शीतकालीन प्रवास स्थल पर 9:30 बजे से 9:50 बजे तक पूजा अर्चना करेंगे। पूजा करने वाले और गर्भ ग्रह में मौजूद रहने वाले तीर्थ पुरोहितों को भी तय कर लिया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड की डबल इंजन सरकार ने इस साल शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एक विशेष कार्यक्रम शुरू किया है जिसके लिए धार्मिक पर्यटन को प्रोत्साहन मिल रहा है। उत्तरकाशी के गंगोत्री धाम के शीतकालीन प्रवास स्थल मुखबा के बाद प्रधानमंत्री हर्षिल की यात्रा करने पहुंचेंगे जहां पर वह जनसभा को संबोधित करेंगे।
मुखबा गांव में टूर प्लान से सबंधित अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट विजिट कीजिए।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।