PM Modi Uttarakhand Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे उत्तराखंड दौरे में, गंगा के शीतकालीन मंदिर में 20 मिनट करेंगे पूजा अर्चना, इसके बाद पहुचेंगे हर्षिल ..
PM Modi Uttarakhand Visit: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुरुवार को उत्तराखंड के दौरे पर रहने वाले हैं जहां पर उनके स्वागत की तैयारी पूर्ण हो चुकी है वहीं नरेंद्र मोदी इस यात्रा को लेकर बेहद उत्सुक है जिसकी उत्सुकता उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर साझा की है। बताते चले प्रधानमंत्री का यह दौरा प्रदेश के लिए खास माना जा रहा है क्योंकि उनके यहां आना पर्यटन के क्षेत्र को बढ़ावा दे सकता है। आपको बता दें कि इस दौरान उत्तरकाशी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शीतकालीन प्रवास स्थल के गंगा मंदिर में 20 मिनट तक पूजा करेंगे। जी हां सुबह 9:30 बजे से 9:50 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूजा अर्चना करेंगे।
यह भी पढ़े :पीएम मोदी पहुचे उत्तराखण्ड, जिम कार्बेट पार्क रामनगर को रवाना फिर करेंगे इस बड़ी परियोजना का शुभारंभ
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार आज गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तरकाशी जिले के गंगोत्री धाम के शीतकालीन प्रवास स्थल पर 9:30 बजे से 9:50 बजे तक पूजा अर्चना करेंगे। पूजा करने वाले और गर्भ ग्रह में मौजूद रहने वाले तीर्थ पुरोहितों को भी तय कर लिया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड की डबल इंजन सरकार ने इस साल शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एक विशेष कार्यक्रम शुरू किया है जिसके लिए धार्मिक पर्यटन को प्रोत्साहन मिल रहा है। उत्तरकाशी के गंगोत्री धाम के शीतकालीन प्रवास स्थल मुखबा के बाद प्रधानमंत्री हर्षिल की यात्रा करने पहुंचेंगे जहां पर वह जनसभा को संबोधित करेंगे।
मुखबा गांव में टूर प्लान से सबंधित अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट विजिट कीजिए।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।