पीएम मोदी पहुचे उत्तराखण्ड, जिम कार्बेट पार्क रामनगर को रवाना फिर करेंगे इस बड़ी परियोजना का शुभारंभ
प्रधानमंत्री नरेंद्र का उत्तराखंड दौरा तो समय समय पर लगता ही है, कुछ माह पहले ही केदारनाथ दर्शन के लिए भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे थे जहाँ उन्होंने हर्षिल के आर्मी कैंप में जवानो को मिठाई भी बांटी। बता दे की लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विमान आज एमआई- 17 सुबह करीब सात बजकर सात मिनट पर जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर उतरा। लेकिन मौसम खराब होने के चलते उनका हेलीकॉप्टर आगे के लिए उड़ान नहीं भर सका। तक़रीबन चार घंटे इन्तजार के बाद मौसम खुलते ही करीब 11 बजे पीएम मोदी सेना के हेलीकॉप्टर से कालागढ़ के लिए उड़ा भरी। बताया जा रहा है कि पीएम जिम कार्बेट पार्क रामनगर में बाघ का दीदार कर सकते हैं। यहां वह रामगंगा बांध के सौंदर्य का दीदार भी करेंगे । कालागढ़ डैम की सैर के बाद प्रधानमंत्री के कार्बेट के ढिकाला जोन पहुंचेंगे।
जानकारी के अनुसार मौसम साफ होने पर रुद्रपुर रैली से पहले पीएम कार्बेट पार्क जाएंगे और वहां करीब दो घंटे रहेंगे। इसके बाद ही रुद्रपुर के लिए हेलीकॉप्टर से रवाना होंगे।ऊधमसिंह नगर जिला मुख्यालय को प्राप्त आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपराह्न लगभग डेढ़ बजे 31वीं वाहिनी पीएसी ग्राउंड में बने हेलीपैड पर पहुंचेंगे। रुद्रपुर में विजयी शंखनाद रैली से पीएम उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव का आगाज करंगे। सबसे खाश बात तो ये है की वह यहां सहकारिता विभाग की 3340 करोड़ रुपये की राज्य समेकित सहकारी विकास परियोजना का शुभारंभ करेंगे। पीएम मोदी का रुद्रपुर से पहले देहरादून जौलीग्रांट हवाई अड्डे पर उतरने का कार्यक्रम भी बेहद गोपनीय रखा गया। जब वह हेलीकॉप्टर से उतरे तो उस समय सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत भी वहां नहीं पहुंचे। प्रधानमंत्री चार बजे कार से वापस हेलीपैड पहुंचेंगे और 4 बजकर 10 मिनट पर हेलीकॉप्टर से रवाना हो जाएंगे। इसके साथ ही महारैली में मुख्यमंत्री समेत उनकी कैनिबेट के अधिकतर मंत्री और पार्टी विधायक भी रैली में मौजूद रहेंगे।