Gokul Tamta Champawat Police : बग्वाल मेले में ड्यूटी के दौरान छत से गिरने से गई पुलिस जवान की जिंदगी, परिजनों को लगा सदमा…
Uttarakhand police constable gokul tamta died bagwal mela devidhura accident champawat news today : उत्तराखंड के पुलिस विभाग से जुड़ी एक दुखद खबर चंपावत जिले से सामने आ रही है जहां पर मेले के दौरान ड्यूटी करते समय पुलिस के जवान गोकुल टम्टा की छत से गिरने के कारण जिंदगी चली गई । इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस जवान के परिजनों मे मातम पसर गया वहीं पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।
यह भी पढ़े :रोडवेज बस और कार की जबरदस्त भिड़ंत उत्तराखंड पुलिस जवान समेत चार लोगों की मौत
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार चंपावत जिले के देवीधुरा बग्वाल मेले में भारी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी हुई थी जहां पर पुलिस प्रशासन की टीम व्यवस्था बनाने के लिए लगातार लोगों को छत में खड़े होने से हटा रही थी। इस दौरान कांस्टेबल गोकुल टम्टा छत मे खड़े लोगों को हटाने के लिए छत पर जा रहे थे जिसके लिए उन्होंने छत पर खड़ा सरिया पकड़ा तभी अचानक से सरिया मुड़ने के कारण वह छत से सीधा नीचे सिर के बल गिरे जिसके कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गए।
हल्द्वानी अस्पताल मे तोडा दम
कांस्टेबल गोकुल को छत से नीचे गिरता देख सभी में अफरा तफरी का माहौल बन गया इसके बाद आनन फ़ानन मे कांस्टेबल गोकुल को हल्द्वानी अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर उन्होंने दम तोड़ दिया। कांस्टेबल गोकुल की मौत के बाद से पूरे पुलिस महकमें मे शोक की लहर दौड़ गई है वहीं मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। कांस्टेबल गोकुल की मौत पर एसपी चंपावत अजय गणपति समेत अन्य पुलिस अफसरों ने गहरा दुख जताते हुए मृतक के परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं प्रकट की है।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।