Haldwani Gaula river Suicide: दरोगा के बेटे ने उठाया आत्मघाती कदम, नदी मे लगाई छलांग, चली गई जिंदगी..
Uttarakhand police daroga rakesh kumar son abhay suicide case Gaula river haldwani news today: उत्तराखंड के नैनीताल जिले से एक हृदय विदारक घटना की खबर सामने आ रही है जहां पर एक युवक ने पुल से नदी में छलांग लगाकर अपनी जिंदगी गंवाई है। युवक की मौत के बाद से उनके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है वहीं उन पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। युवक ने ऐसा आत्मघाती कदम क्यों उठाया है इसकी जांच पड़ताल जारी है। बताते चले प्रदेश में यह इस तरह का कोई पहला मामला नहीं है बल्कि अभी तक कई सारे लोग इस तरह के अनुचित कदम उठा चुके हैं।
यह भी पढ़े :Ramnagar bus accident today: रामनगर से चौखुटिया जा रही बस पलटी, मची चीख पुकार
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार नैनीताल जिले के हल्द्वानी के बद्रीपुरा वार्ड नंबर 11 के निवासी 21 वर्षीय अभय कुमार पुत्र राकेश कुमार ने बीते गुरुवार की शाम करीब 4:45 बजे पुल से गौला नदी में छलांग लगाई है। युवक के छलांग लगाते ही आसपास लोगों में हड़कंप मच गया। जैसे ही उन्होंने पुल से नीचे झाँका तो युवक नदी से अलग रेत और बजरी में पड़ा हुआ था जो दर्द से तड़प रहा था। हालांकि नदी में पानी का बहाव तेज होने के कारण कुछ युवको ने बुलडोजर की मदद से गंभीर रूप से घायल अभय को सीएचसी अस्पताल पहुंचाया लेकिन तब तक अभय दम तोड़ चुका था।
दरोगा के बेटे अभय ने उठाया खौफनाक कदम
घटना की जानकारी पुलिस प्रशासन को दे दी गई थी वहीं पुलिस की टीम पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। युवक ने ऐसा कदम क्यों उठाया है इसका अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है। बताते चले अभय के पिता राकेश कुमार पुलिस की स्पेशल ब्रांच में दरोगा के पद पर तैनात हैं जिनकी तैनाती इन दिनों रामनगर में है। अभय की मौत की खबर सुनते ही उनके परिजनों में कोहराम मचा हुआ है वहीं पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।