Uttarakhand Police
उत्तराखण्ड: पहाड़ी से गिरे बोल्डर की चपेट में आने से पुलिस हेड कांस्टेबल की गई जिंदगी
Published on
By
मानसूनी सीजन में हमेशा ही राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में खौफनाक हादसों के साथ ही प्राकृतिक आपदाओं का भय बना रहता है। इन दिनों भी राज्य के अधिकांश पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन की घटनाएं देखने को मिल रहा है जिससे न केवल यातायात व्यवस्था बाधित हो रही है बल्कि लोगों को अपनी जान से भी हाथ धोना पड़ रहा है। ऐसी ही एक दुखद खबर आज राज्य के उत्तरकाशी जिले से सामने आ रही है जहां यमुनोत्री हाईवे पर ओजरी डाबरकोट के पास रविवार को एकाएक पहाड़ी से भारी भरकर बोल्डर सड़क पर आ गया, जिसकी चपेट में आ जाने से वहां ड्यूटी कर रहे उत्तराखण्ड पुलिस के एक जवान की मौत हो गई। मृतक जवान की पहचान हेड कांस्टेबल चमन सिंह तोमर निवासी बानसू लखवाड़ के रूप में हुई है। जवान के असामयिक निधन की खबर से जहां उनके परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं समूचे पुलिस विभाग में भी शोक की लहर दौड़ गई है।
(Chaman Tomar uttarakhand police)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: यात्रियों से भरी मैक्स गिरी गंगा नदी में तीन शव बरामद 3 लापता
अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक हेड कांस्टेबल चमन सिंह तोमर निवासी बानसू लखवाड़ और उनके साथ एक होमगार्ड जवान यमुनोत्री हाईवे पर नासूर बन चुके ओजरी डाबरकोट के पास भूस्खलन जोन में ड्यूटी पर तैनात थे। वे वहां से वाहनों की आवाजाही करा रहे थे। बताया गया है कि इसी दौरान पहाड़ी से एकाएक बोल्डर सड़क पर आने लगे। इससे पहले कि चमन कुछ सोच समझ पाते एक भारी भरकर बोल्डर ने उन्हें भी अपनी चपेट में ले लिया और चमन सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। जिस पर पुलिस के अन्य जवानों ने उन्हें तुरंत उपचार के लिए सीएचसी बड़कोट पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
(Chaman Tomar uttarakhand police)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: हल्दुचौड़ का मयंक नौकरी के लिए गया था जयपुर लेकिन चली गई जिंदगी
Bumper transfer in Nainital police, many inspector replaced by ssp manjunath TC uttarakhand live news today:...
Dhanraj singh police constable nanakmatta died laksar haridwar: दबिश के दौरान ट्रक ने मारी पुलिस वाहन...
Uttarakhand Police Bharti Result: 2000 पदों पर चल रही पुलिस भर्ती के परिणाम पर हाई कोर्ट...
Kewal Khurana IPS UTTARAKHAND: लंबे समय से बीमार थे आईपीएस अधिकारी केवल खुराना, दिल्ली के मैक्स...
uttarakhand Police SI Mukesh Paul won gold medal in America weight lifting competition : कोलंबिया में...
Nainital police news today: नैनीताल पुलिस के जवान अमरनाथ का आकस्मिक निधन, कैंसर की लडाई लड़ते...