Poonam Adhikari Lalkuan Tehsil: अल्मोड़ा की पूनम अधिकारी को लालकुआं में अध्यक्ष के पद पर सौंपी गई अहम जिम्मेदारी..
Poonam Adhikari Lalkuan Tehsil: मूल रूप से अल्मोड़ा जिले की रहने वाली व सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर अपनी भूमिका निभाने वाली पूनम अधिकारी को लालकुआं तहसील क्षेत्र मे अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। पूनम की इस विशेष उपलब्धि के बाद से उन्हें लगातार बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। बताते चलें कि पूनम अधिकारी लंबे समय से सामाजिक कार्यों में खूब सक्रिय रहती हैं। जिसके चलते उनकी समाज में लोगों के बीच में काफी अच्छी छवि है।
यह भी पढ़े :उत्तराखंड: MBPG कॉलेज में पहली बार छात्रा बनी अध्यक्ष रश्मि ने रचा नया इतिहास, जाने इनके बारे में
देवभूमि दर्शन से खास बातचीत मे पूनम अधिकारी ने बताया की वो मूल रुप से अल्मोड़ा जिले के द्वाराहाट तहसील क्षेत्र के कोटीला (बराई) गांव की निवासी हैं और वर्तमान में वो लालकुआं में रहती हैं। जिनके पिता खीम सिंह अधिकारी लालकुआं तहसील में कार्यरत हैं। वहीं सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली पूनम अधिकारी को अराइजनवीश एवं स्टांप विक्रेता यूनियन तहसील लालकुआं में अध्यक्ष के पद पर अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है। बताते चले पूनम अधिकारी का उद्देश्य है गरीब बच्चों को शिक्षा प्रदान कर सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर प्रतिभाग करना। पूनम अधिकारी ने बताया कि तहसील कार्यालय प्रांगण में क्षेत्र के स्टांप विक्रेताओं की बैठक आज आयोजित की गई थी जिसमें यूनियन का गठन किया गया इसमें पूनम को अध्यक्ष चंदन कुटौला को महामंत्री चुना गया तथा नवीन कफल्टिया को उपसचिव, नवीन जोशी और पंकज गरवाल को उपाध्यक्ष व पुष्कर दत्त जोशी को कोषाध्यक्ष तथा मीडिया प्रभारी का दायित्व हिमांशु कबडाल को सौंपा गया।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।