Pauri Garhwal news: पौड़ी गढ़वाल में एक्सरसाइज के दौरान युवक को पड़ा हार्ट अटैक
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार पौड़ी जिले के निवासी प्रमोद बिन्जोला बीते 17 अप्रैल की सुबह रोजाना की तरह व्यायाम कर रहे थे तभी इस दौरान व्यायाम करते-करते वह थकावट मिटाने के लिए सड़क किनारे बने स्लैब में जैसे ही बैठे तो इस दौरान उन्हे अचानक दिल का दौरा पड़ गया जिसके कारण वह जमीन पर गिर गए। दरअसल इस पूरे प्रकरण का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया था जो आजकल सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देखने में ऐसा प्रतीत होता है कि शायद प्रमोद को चक्कर आया हो लेकिन काफी देर तक जमीन पर गिरने के बाद वह तड़पते रहे इस दौरान सड़क पर उस समय कोई भी मौजूद नहीं था। हालांकि कुछ देर बाद लोगों के आने पर उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जानकारी के मुताबिक प्रमोद सेहत के प्रति बेहद सजग थे जिनकी मौत के बाद से उनके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है वहीं पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।