Exercise heart attack Pauri : एक्सरसाइज कर रहे व्यक्ति को पड़ा दिल का दौरा चली गई जिंदगी, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल…
Pradeep binjola exercise heart attack Pauri Garhwal : उत्तराखंड के पौड़ी जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना की खबर सामने आ रही है जहां पर रोजाना की तरह व्यायाम कर रहे एक व्यक्ति को अचानक से दिल का दौरा पड़ा जिसके चलते उनकी जिंदगी चली गई । इस घटना के बाद से मृतक के परिजन गहरे सदमे में है वहीं उन पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। बताते चले यह कोई पहला मामला नहीं है बल्कि इससे पहले भी अक्सर कई बार व्यायाम करते समय लोगों को दिल का दौरा पड़ा है।
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार पौड़ी जिले के निवासी प्रमोद बिन्जोला बीते 17 अप्रैल की सुबह रोजाना की तरह व्यायाम कर रहे थे तभी इस दौरान व्यायाम करते-करते वह थकावट मिटाने के लिए सड़क किनारे बने स्लैब में जैसे ही बैठे तो इस दौरान उन्हे अचानक दिल का दौरा पड़ गया जिसके कारण वह जमीन पर गिर गए। दरअसल इस पूरे प्रकरण का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया था जो आजकल सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देखने में ऐसा प्रतीत होता है कि शायद प्रमोद को चक्कर आया हो लेकिन काफी देर तक जमीन पर गिरने के बाद वह तड़पते रहे इस दौरान सड़क पर उस समय कोई भी मौजूद नहीं था। हालांकि कुछ देर बाद लोगों के आने पर उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जानकारी के मुताबिक प्रमोद सेहत के प्रति बेहद सजग थे जिनकी मौत के बाद से उनके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है वहीं पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।