UTTARAKHAND NEWS
Bageshwar news: बागेश्वर जिला अस्पताल में भर्ती गर्भवती कविता पाठक की चली गई जिंदगी
By
pregnant women kavita pathak kotmanya berinag Pithoragarh died district hospital Bageshwar Uttarakhand latest news today: उपचार के दौरान गर्भवती महिला की मौत, परिजनों ने अस्पताल पर लापरवाही के गंभीर आरोप; पुलिस जांच में जुटी
pregnant women kavita pathak kotmanya berinag Pithoragarh died district hospital Bageshwar Uttarakhand latest news today: उत्तराखण्ड के पर्वतीय क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली आज किसी से भी छिपी नहीं है। अब तक न जाने कितने ही लोगों को काल का ग्रास बना चुकी पहाड़ की बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी एक बेहद दुखद एवं हृदयविदारक खबर आज राज्य के बागेश्वर जिले से सामने आ रही है जहां बागेश्वर जिला अस्पताल में बीते रविवार को उपचार के दौरान एक गर्भवती महिला की मौत हो गई । मृतका की पहचान कविता पाठक के रूप में हुई है।
कविता की आकस्मिक मौत की खबर से जहां परिवार पर दुखो का पहाड़ टूट पड़ा है और परिजन गहरे सदमे में है, वहीं परिजनों ने जिला अस्पताल के स्टाफ पर गंभीर लापरवाही और वार्ड कर्मियों द्वारा पैसे वसूलने के आरोप लगाए हैं। घटना के बाद अस्पताल प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो गए हैं।
यह भी पढ़ें- Tehri news: बदहाल सिस्टम की भेंट चढ़ी प्रसूता घनसाली की रवीना कठैत ने प्रसव के बाद तोड़ा दम
गर्भपात की दवा खाने के बाद बिगड़ी तबीयत, बेरीनाग से बागेश्वर किया गया रेफर Bageshwar district hospital news today
अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक मूल रूप से राज्य के पिथौरागढ़ जिले के संगौड़ कोटमन्या, थल निवासी नवीन पाठक की पत्नी कविता पाठक इन दिनों गर्भवती थी। बताया गया है कि कविता ने करीब 15 दिन पहले गर्भपात कराने के लिए दवा ली थी, जिसके बाद उनकी तबीयत लगातार खराब होती चली गई। हालत बिगड़ने पर परिजन उन्हें पहले सीएचसी बेरीनाग ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें शनिवार देर शाम जिला अस्पताल बागेश्वर रेफर कर दिया गया।
रात करीब 10 बजे परिजन उन्हें बागेश्वर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने तुरंत उपचार शुरू किया। लगातार बढ़ रहे रक्तस्राव के चलते उनकी स्थिति और नाजुक होती गई। डॉक्टरों के अनुरोध पर परिजनों ने देर रात दो यूनिट खून की व्यवस्था भी की, लेकिन तमाम प्रयासों के बावजूद स्वास्थ्य में सुधार नहीं आया।
यह भी पढ़ें- Tehri news: बदहाल सिस्टम की भेंट चढ़ी प्रसूता घनसाली की प्रसूता नीतू पंवार रेफर के दौरान तोड़ा दम
रविवार को उपचार के दौरान तोड़ा दम, परिवार में कोहराम—दो छोटे बच्चों के सिर से उठी मां का साया Bageshwar latest news today
बताया गया है कि रात भर चले उपचार के बावजूद कविता को कोई आराम नहीं मिला और रविवार करीब तीन बजे कविता ने अंतिम सांस ली। मौत की खबर मिलते ही मायके और ससुराल दोनों जगह मातम पसर गया। मृतका अपने पीछे दो छोटे बच्चों को छोड़ गई है। बताया जा रहा है कि मृतका कविता का मायका बागेश्वर जिले के गरुड़ तहसील क्षेत्र के जिजोली गांव में है, जहां परिवार के लोग सदमे में हैं।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: पहाड़ में स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली दो एंबुलेंस के बावजूद भी गर्भवती नहीं पहुंची अस्पताल
स्वजनों का आरोप—‘इलाज में लापरवाही हुई, वार्ड स्टाफ ने चार हजार रुपये लिए’ Kavita Pathak kotmanya thal berinag Pithoragarh pregnant women Bageshwar
कविता के परिजनों का आरोप है कि अस्पताल में इलाज के दौरान गंभीर लापरवाही बरती गई। उनका कहना है कि समय रहते जरूरी कदम नहीं उठाए गए, जिससे उनकी जान नहीं बच सकी। इसके साथ ही कुछ वार्ड कर्मचारियों पर उपचार के दौरान चार हजार रुपये वसूलने का भी आरोप लगाया गया है। परिवार ने संबंधित डॉक्टरों और स्टाफ के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
यह भी पढ़ें- Haldwani: हल्द्वानी गर्भवती को 2 अस्पतालों में भी नहीं मिला उपचार जच्चा बच्चा की गई जिंदगी
डॉक्टर का पक्ष—गर्भपात की दवा के कारण हुआ अत्याधिक रक्तस्राव kavita pathak Bageshwar pregnant women
वहीं कविता का उपचार कर रहीं डॉक्टर रीमा उपाध्याय ने मीडिया से बातचीत में बताया कि महिला ने गर्भपात वाली दवा खा ली थी, जिससे अत्यधिक रक्तस्राव हो रहा था। डॉक्टर के अनुसार, “उन्हें बचाने के लिए लगातार प्रयास किए गए, लेकिन उनकी हालत लगातार बिगड़ती रही।”
यह भी पढ़ें- Chamoli news: चमोली गर्भवती महिला की गई जान नवजात वेंटीलेटर में स्टाफ पर लापरवाही का आरोप
पुलिस ने शव कब्जे में लिया, पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर टिकी निगाहें
महिला की मौत की सूचना अस्पताल प्रशासन ने कोतवाली पुलिस को दी, जिसके बाद टीम अस्पताल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा पूरा किया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मौत के वास्तविक कारण का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगा। घटना को लेकर स्थानीय लोगों में भी गुस्सा है। लोग अस्पताल की व्यवस्थाओं पर सवाल उठा रहे हैं और परिवार को न्याय दिलाने की मांग कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- Haldwani news: हल्द्वानी गर्भवती हुई नाबालिग किशोरी तो माता पिता ने करा दिया बाल विवाह
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।
👉👉TWITTER पर जुडिए।
