Paithani thalisain Pauri news: चट्टान से नीचे गधेरे में गिरकर शिक्षक की गई जिंदगी, क्षेत्र में दौड़ी शोक की लहर..
Govt primary school banari teacher devender lal died paithani thalisain pauri Garhwal news today: उत्तराखंड के पौड़ी जिले से एक हृदय विदारक घटना की खबर सामने आ रही है जहां पर एक शिक्षक की चट्टान से नीचे गधेरे में गिरने से जिंदगी चली गई जिसकी सूचना मिलते ही स्कूल समेत पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई वहीं मृतक के परिजनों में घटना के बाद से कोहराम मचा हुआ है जिन पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।
यह भी पढ़े :Anjali rawat KVM school haldwani : हल्द्वानी अंजलि रावत की मौत का सच बताया दोस्तों ने
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार रुद्रप्रयाग जिले के अगस्तमुनि के कंडारा गांव के निवासी 44 वर्षीय देवेंद्र लाल पुत्र पानू लाल पौड़ी जिले के थलीसैंण ब्लॉक के बनाणी मे सहायक शिक्षक के पद पर तैनात थे जो बीते सोमवार को थलीसैंण के सौंठ मोटर मार्ग पर बनाणी के पास बने पैराफिट में बैठे हुए थे । तभी अचानक से उनका संतुलन बिगड़ गया और वह सीधा खाई में जा गिरे। जैसे ही इस घटना की जानकारी आसपास के लोगों को मिली तो उन्होंने तुरंत रेस्क्यू अभियान शुरू किया लेकिन बारिश व तेज बहाव के चलते वो इस प्रयास में असफल रहे जिसकी सूचना उन्होंने तुरंत पुलिस प्रशासन को दी।
शिक्षक ने तोड़ा दम
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन की टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाया लेकिन तब तक शिक्षक की जिंदगी जा चुकी थी। घटना की सूचना मृतक शिक्षक के परिजनों को दे दी गई है जिसके बाद से उनका रो-रो कर बुरा हाल है। बताते चले सहायक अध्यापक देवेंद्र लाल बीते दिसंबर 2024 से राजकीय प्राथमिक विद्यालय बनाणी स्कूल में अपनी सेवाएं दे रहे थे।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।