Uttarakhand Jeevan Raksha Medal: राज्य के लिए गौरवान्वित पल उत्तराखंड पुलिस के 2 जवान फैजान और राजेश का चयन प्रधानमंत्री जीवन रक्षक पुलिस पदक के लिए हुआ
उत्तराखंड पुलिस हमेशा ही अपने सराहनीय कामों के लिए जाने जाते हैं उत्तराखण्ड पुलिस में ऐसे जवानों की कमी नहीं है जो अपनी जान जोखिम में डालकर जी-जान से जनता की सेवा में डटे रहते हैं। हम आपको उत्तराखण्ड पुलिस के ऐसे ही दो जांबाज सिपाहियों से रूबरू कराने जा रहे हैं जिन्होंने अपनी जान की परवाह किए बिना ही एक परिवार के 6 सदस्यों की जान बचाई है। जिसके लिए इन दोनों पुलिसकर्मियों को प्रधानमंत्री जीवन रक्षक पुलिस पदक से सम्मानित किया जाएगा।(Uttarakhand Jeevan Raksha Medal)
प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य के देहरादून रायपुर थाना क्षेत्र के दो पुलिसकर्मियों फैजान अली एवं राजेश कुंवर का चयन प्रधानमंत्री जीवन रक्षा पुलिस पुरस्कार के लिए हुआ है। बता दें कि फैजान अली एवं राजेश कुंवर ने ड्यूटी के दौरान अपना अदम्य साहस एवं अपनी जान की बाजी लगाकर 6 जिंदगियों को बचाया था। बताते चलें कि 5 जुलाई 2019 में देहरादून के रायपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत दशमेश विहार कॉलोनी के एक घर की कार में आग लगने की सूचना पुलिस विभाग को मिली। आग की सूचना मिलते ही चीता मोबाइल ड्यूटी में नियुक्त दोनों पुलिसकर्मी फैजान एवं राजेश मौके पर पहुंचे। मौके पर पहुंचकर उन्होंने देखा कि कार में भयंकर आग लगने के कारण घर के भीतर भी धुआं होने से अंदर एवं बाहर कुछ दिखाई नहीं दे रहा था। कार की आग ने पास में खड़ी स्कूटी को भी अपनी चपेट में ले लिया था। घर के अन्दर विक्रांत कुमार, उनकी पत्नी, दो बच्चे एवं बुजुर्ग माता-पिता फंसे हुए थे। दोनों पुलिसकर्मियों अपनी जान की परवाह किए बिना घर के अंदर पहुंच गए तथा सभी घर वालों को सुरक्षित ही बाहर निकाला। इसी साहसिक कार्य के लिए इन दोनों पुलिसकर्मियों को प्रधानमंत्री जीवन रक्षा पुलिस पदक देने की घोषणा की गई है। इन दोनों पुलिसकर्मियों की इस उपलब्धि के लिए पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने दोनों कांस्टेबलों को बधाई दी।