Pithoragarh landslide news today : आधी रात को घर के ऊपर गिरा भारी बोल्डर, 12 वर्षीय बच्चे की चली गई जिंदगी, परिजनों में मचा कोहराम...
12 years old prince died Pithoragarh landslide bolder fell into house news today : उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले से एक हृदय विदारक घटना की खबर सामने आ रही है जहां पर देर रात को एक घर के ऊपर पहाड़ी से भारी भरकम बोल्डर मकान को तोड़ते हुए घर के भीतर जा घुसा जिसके कारण एक 12 वर्षीय बच्चे की जिंदगी चली गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। बच्चे की मौत के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार पिथौरागढ़ जिले से 10 किलोमीटर दूर स्थित देवतपुरचौडा के निवासी रघुवीर प्रसाद, नरेंद्र कुमार पुत्र स्वर्गीय शिव राम के घर पर बीते सोमवार की देर रात करीब 1:00 बजे बड़ा हादसा उस समय घटित हो गया जब परिवार के सभी लोग सो रहे थे। तभी मकान की दीवार को तोड़ता हुआ पहाड़ी से एक बोल्डर उनके घर में जा घुसा जिसके चलते गहरी नींद में सो रहे 12 वर्षीय पूज्य कुमार उर्फ प्रिंस की बोल्डर की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई जबकि घर में ही सो रहे रघुवीर प्रसाद और नरेश कुमार दोनों भाइयों को हादसे में गंभीर चोटे आई हैं। हादसे का शिकार हुए पूजा कुमार उर्फ प्रिंस अपने परिवार के साथ यहाँ रिश्तेदारी में आए हुए थे जो वर्तमान में दिल्ली के निवासी थे।
रेस्क्यू से पहले ही दम तोड़ चुके थे प्रिंस
जैसे ही इस घटना की जानकारी आसपास के लोगों को मिली तो उन्होंने तुरंत पुलिस प्रशासन को घटना की सूचना दी वही सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन की टीम तुरंत SDRF के साथ घटनास्थल पर पहुंची जहां पर देर रात को राहत बचाव कार्य शुरू किया गया। हालांकि रेस्क्यू से पहले ही बच्चे की जिंदगी जा चुकी थी जबकि दो घायलों का इलाज चल रहा है। मृतक बच्चे का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।