Connect with us
Uttarakhand news Priyanka Bhatt of Champawat became District Supply Officer
Image : social media ( Priyanka Bhatt supply officer)

UTTARAKHAND NEWS

बधाई: चंपावत की प्रियंका भट्ट बनी जिला पूर्ति अधिकारी, संभाला कार्यभार

Priyanka Bhatt supply officer : सुश्री प्रियंका भट्ट को मिली चंपावत जिले के जिला पूर्ति अधिकारी की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी, कार्यभार किया ग्रहण…

Priyanka Bhatt supply officer Champawat: उत्तराखंड की होनहार बेटियां आज प्रदेश के विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर अपनी प्रतिभाओं के बलबूते पर पदभार ग्रहण कर रही है। इसी बीच चंपावत जिले के जिला पूर्ति अधिकारी के रूप में अल्मोड़ा की सुश्री प्रियंका भट्ट ने बीते मंगलवार को औपचारिक रूप से अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया है। दरअसल प्रियंका भट्ट कि यह प्रथम नियुक्ति है जिन्होंने कार्यभार ग्रहण करते ही कार्यालय का निरीक्षण किया तथा विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों से परिचय प्राप्त कर बताया कि उनकी प्राथमिकता जनपद में सार्वजनिक वितरण प्रणाली को अधिक पारदर्शी सुलभ और लाभार्थी केंद्रित बनाना रहेगा जिसके तहत राशन वितरण व्यवस्था में किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही नहीं बरती जाएगी इसके साथ ही शिकायतों को गंभीरता से लिया जाएगा। चंपावत जिले को नई जिला पूर्ति अधिकारी प्रियंका से काफी सारी उम्मीदें हैं कि वह अपने दायित्व का निर्वाहन अच्छे से करेंगी ।

यह भी पढ़े :बधाई: चंपावत की शोभना पाठक ने पीसीएस परीक्षा में मारी बाजी, बनी सेल्स टैक्स अधिकारी

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा जिले की निवासी सुश्री प्रियंका भट्ट को चंपावत जिले में डीएसओ की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी का जिम्मा सौंपा गया है। बता दें चंपावत जिले में जिला पूर्ति अधिकारी की कुर्सी करीब एक साल से रिक्त चल रही थी जिस पर प्रियंका भट्ट को चंपावत जिले की नई DSO नियुक्त किया गया है जिन्होंने बीते मंगलवार को पदभार भी ग्रहण कर लिया है। बताते चले चंपावत जिले को यह दूसरी बार महिला डीएसओ मिली है प्रियंका से पहले शिल्पी शुक्ला अप्रैल 2020 तक इस पद पर अपनी जिम्मेदारियां निभा चुकी है। जानकारी के मुताबिक उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की वर्ष 2022 बैच की अधिकारी प्रियंका भट्ट अब तक मुख्यालय में तैनात थी जिन्हें अब चंपावत के जिला पूर्ति विभाग में जिम्मेदारी दी गई है।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

More in UTTARAKHAND NEWS

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!