Connect with us
Uttarakhand news: priyanka rana of almora Military nursing Lieutenant in Indian Army.
Image : social media ( priyanka rana nursing Lieutenant)

ALMORA NEWS

बधाई: अल्मोड़ा की प्रियंका राणा बनी भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट सैन्य परिवार से रखती है ताल्लुक

priyanka rana nursing Lieutenant: रतखाल गांव की बेटी प्रियंका राणा मिलिट्री नर्सिंग सर्विस के तहत बनी लेफ्टिनेंट, परिजनो का बढ़ाया मान...

priyanka rana army Lieutenant almora: उत्तराखंड की बेटियां आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है। वो विभिन्न क्षेत्रों में अपनी मेहनत, लगन व प्रतिभा के दम पर सफलता के नए-नए आयामों को छू रही हैं और साथ ही अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से राज्य का नाम भी रोशन कर रही हैं। इतना ही नहीं बल्कि यहां की बहुत सारी बेटियां भारतीय सेना, नौसेना, वायु सेना में महत्वपूर्ण पदों पर कार्यरत है जो देश की रक्षा में अपना महत्वपूर्ण योगदान तो दे ही रही है लेकिन इसके साथ-साथ समाज मे बदलाव लाकर अन्य बेटियों के लिए भी प्रेरणास्रोत बनती जा रही है। हम आए दिन आपको ऐसी ही होनहार बेटियों से रूबरू करवाते रहते हैं जो किसी विशिष्ट क्षेत्र में अपनी मेहनत के जरिए पहचान बना रही है। आज हम आपको अल्मोड़ा जिले की प्रियंका राणा से रूबरू करवाने वाले है जो भारतीय सेना मे लेफ्टिनेंट बनी है ।

यह भी पढ़े :बधाई: चमोली के प्रियांशु कुनियाल ने NDA परीक्षा में हासिल किया 74वां स्थान, बनेंगे सेना में अफसर

बता दें अल्मोड़ा जिले के द्वाराहाट के दूनागिरी क्षेत्र के रतखाल गांव की निवासी प्रियंका राणा भारतीय सेना में मिलिट्री नर्सिंग सर्विस के तहत लेफ्टिनेंट बनी है जो पूरे क्षेत्र के लिए बेहद खुशी की बात है। प्रियंका के पिता केशव सिंह राणा ने बताया कि उनका परिवार पिछले दो पीढ़ियों से सेना मे रहकर देश सेवा कर रहा है और अब तीसरी पीढ़ी की प्रियंका ने भी पारिवारिक परंपरा को आगे बढ़ाया है। प्रियंका के दादा दान सिंह राणा ने भी सेना मे सेवा दी है जबकि वर्तमान में प्रियंका के चाचा पूरन सिंह सेना मे तैनात है । प्रियंका गांव की पहली लड़की है जिन्होंने लेफ्टिनेंट का पद हासिल किया है। बताते चले प्रियंका मध्यम वर्ग परिवार से ताल्लुक रखती है जिनके पिता केशव सिंह राणा दिल्ली की संस्था मे कार्यरत है जबकि प्रियंका की माता नीलम राणा गृहणी है। आपको जानकारी देते चले प्रियंका ने अपनी इंटरमीडिएट की पढ़ाई यूनिवर्सल कान्वेंट स्कूल द्वाराहाट से 2020 मे पूरी की और सितंबर 2020 में उनका चयन भारतीय मिलिट्री नर्सिंग सर्विस के लिए हुआ करीब 4 साल तक इंडियन नेवल हॉस्पिटल कॉलेज अश्वनी मुंबई महाराष्ट्र से बीएससी नर्सिंग की पढाई पूरी करने के बाद बीते मंगलवार को लेफ्टिनेंट के पद पर चयनित होकर भारतीय सेना में शामिल होने का अवसर प्राप्त किया। अब प्रियंका चंडीगढ़ कमांड हॉस्पिटल में अपनी सेवाएं देंगी। बताते चले प्रियंका के दादा स्वर्गीय दान सिंह राणा ने सन 1965 और 1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध की लड़ाई लडी थी जिन्हें 1971 में सेना के मेडल से भी नवाजा गया था।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

More in ALMORA NEWS

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!