Priyanshu pandey ranger UKPSC: ऋषिकेश के प्रियांशु पांडे ने उत्तराखंड लोक सेवा आयोग परीक्षा में हासिल किया चौथा स्थान, उत्तराखंड वन विभाग में बने वन क्षेत्र अधिकारी, पदभार किया ग्रहण…
Priyanshu pandey of rishikesh passed ukpsc exam got 4 rank forest ranger officer uttarakhand latest news today: उत्तराखंड मे प्रतिभावान युवाओं की कोई कमी नहीं है। यहां के युवाओं की जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम है। इतना ही नहीं बल्कि प्रदेश के होनहार युवा आए दिन UKPSC, UKSSSC जैसी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता हासिल कर अन्य युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बन रहे हैं। हम आए दिन आपको ऐसे ही होनहार युवाओं से रूबरू करवाते हैं जिन्होंने किसी विशेष क्षेत्र में उपलब्धि हासिल की हो। आज हम आपको योगनगरी ऋषिकेश के प्रियांशु पांडे से रूबरू करवाने वाले हैं जिन्होंने UKPSC परीक्षा उत्तीर्ण कर वन विभाग में फॉरेस्ट रेंजर ऑफिसर बनने का मुकाम हासिल किया है।
यह भी पढ़े :बधाई: चंपावत की अनुप्रिया राय ने उत्तीर्ण की UPSC परीक्षा बनेंगी IPS ….
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार राजधानी देहरादून के योगनगरी ऋषिकेश के निवासी प्रियांशु पांडे ने अपनी मेहनत के बलबूते पर उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की परीक्षा में चौथा स्थान प्राप्त कर अपने परिजनो का मान बढ़ाया है। इतना ही नही बल्कि 18 माह का प्रशिक्षण पूरा करने के बाद अब वो उत्तराखंड वन विभाग में वन क्षेत्र अधिकारी के पद पर कार्यभार संभालने की जिम्मेदारी निभा रहे है।
वर्ष 2015 मे NDS स्कूल से प्रियांशु ने की पढ़ाई पूरी
बताते चले प्रियांशु ने NDS स्कूल से वर्ष 2015 में अपनी पढ़ाई पूरी की थी। प्रियांशु बचपन से ही दृढ़ इच्छाशक्ति और प्रकृति के प्रति गहरी संवेदनशीलता रखते थे ,जिन्होंने शिक्षा पूरी करने के बाद कठिन परिश्रम और निरंतर तैयारी की जिसके बल पर उन्हें वन विभाग में जिम्मेदारी सौंपी। प्रियांशु की इस विशेष उपलब्धि के बाद से उन्हें लगातार बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है,वहीं वह शहर के आदर्श युवा के रूप में भी उभर रहे हैं।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।