Nainital fire ajay rawat : नैनीताल अग्निकांड में प्रोफेसर अजय रावत की बहन की गई जिंदगी, ढाई घंटे की मशक्कत के बाद बुझी आग..
professor Ajay Rawat sister santa died old london house fire nainital incident news today: उत्तराखंड के नैनीताल जिले से एक हृदय विदारक घटना की खबर सामने आ रही है जहां पर ओल्ड लंदन हाउस की ऊपरी मंजिल में आग लगने से इतिहासकार प्रोफेसर अजय रावत की बहन की आग मे जलने से जिंदगी चली गई।घटना के समय लोगो मे अफरा तफरी का माहौल देखने को मिला वहीं पुलिस प्रशासन ने ढाई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा सका।आग बुझाने के बाद प्रोफेसर अजय रावत बहन का शव बरामद किया गया।
यह भी पढ़े :Pithoragarh News: पिथौरागढ़ के गंगोलीहाट में घर में लगी भीषण आग महिला की जलने से गई जिंदगी
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार नैनीताल जिले के मल्लीताल में मोहन को चौराहे के पास स्थित 1863 में बने ओल्ड लंदन हाउस की उपरी मंजिल में बीते बुधवार की देर रात भीषण आग लगी।इतना ही नहीं बल्कि इस दौरान इमारत में अपने बेटे निखिल के साथ रह रही प्रसिद्ध इतिहासकार प्रोफेसर अजय रावत की बहन 86 वर्षीय शांता बिष्टआग मे जल गई जिनका शव आग बुझाने के बाद बरामद किया गया।दरअसल बीते बुधवार की रात 9:54 पर जैसे ही लोगों को आग लगने की खबर मिली तो वह मौके पर घटनास्थल पहुंचे जहां पर उन्होंने भवन के अंदर फंसे कुछ लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला और इसकी जानकारी तुरंत पुलिस प्रशासन को दी।
12:30 आग पर पाया गया काबू
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन की टीम व एसडीआरएफ की टीम तथा अग्निशमन विभाग ने विकराल आग को देखते हुए आसपास की दुकानों तथा घर को खाली करवाया।वहीं बिजली की आपूर्ति भी काट दी गई। करीब ढाई घंटे बाद यानी 12:30 बजे आग पर काबू पाया जा सका। बताते चले फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाने के बाद अंदर घुसकर महिला का शव बरामद किया ।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।