Purnagiri Temple road condition : पूर्णागिरि धाम जाने वाला रास्ता रात में 12 घंटे के लिए रहेगा बंद, अगले तीन महीने तक जारी रहेगा आदेश..
Purnagiri Temple road condition : उत्तराखंड के चंपावत जिले में स्थित माँ पूर्णागिरि धाम के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं के लिए प्रशासन की ओर से एक जरूरी खबर सामने आ रही है कि पूर्णागिरि धाम जाने वाली टनकपुर के ककरालीगेट ठुलीगाड़ सड़क पर रात को 12 घंटे तक वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। बताते चले बाटनागाड़ के पास रोड खराब है जिसके कारण प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से यह आदेश जारी किया है।
यह भी पढ़े :Almora Haldwani Highway: अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे- क्वारब में रात्रि आवाजाही ठप..
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार चंपावत जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मुख्य कार्य अधिकारी एडीएम जयवर्धन शर्मा ने बीते 21 जून को आदेश जारी करते हुए कहा कि श्रद्धालुओं और अन्य नागरिकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए शाम के 6:00 बजे से सुबह के 6:00 बजे तक ककराली गेट ठुलीगाड़ मार्ग पर वाहनों का चलना प्रतिबंधित किया गया है इसलिए सभी को इन आदेशों का पालन करना होगा।
3 महीने तक प्रभावी रहेगा फैसला (Purnagiri Temple road condition)
बताते चलें पूर्णागिरी मंदिर समिति ने रात 8:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक मुख्य कपाट बंद रखने का निर्णय लिया था जिस पर पूर्णागिरि मंदिर समिति के अध्यक्ष पंडित किशन तिवारी ने बरसात में असुविधा और सुरक्षा से बचने के लिए श्रद्धालुओं के हित को ध्यान में रखते हुए अगले 3 महीने तक रात में दर्शन नहीं करने की हिदायत देते हुए महत्वपूर्ण फैसला लिया है। जिसके कारण अगले 3 महीने तक 12 घंटे तक इस मार्ग पर वाहनों का संचालन नहीं किया जाएगा।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।