Pauri Garhwal guldar attack : मंदिर से घर लौट रहे व्यक्ति को गुलदार ने बनाया निवाला, ग्रामीणों में भारी आक्रोश…
rajendra nautiyal killed died guldar attack satyakhal pauri Garhwal Uttarakhand latest news today : उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में गुलदार व भालू के हमले लगातार घातक होते जा रहे हैं , जिसके चलते अभी तक कई सारे लोग जंगली जानवरों के हमले का निवाला बन चुके है। ऐसी ही कुछ दुखद खबर पौडी जिले से सामने आ रही है, जहाँ पर गुलदार ने एक व्यक्ति को अपना निवाला बनाया है। घटना के बाद से मृतक के परिजनो मे कोहराम मचा हुआ है वहीं पूरे क्षेत्र में गुलदार की दहशत फैल चुकी है।
यह भी पढ़े :Khirsu Pauri guldar attack: पौड़ी गढ़वाल खिर्सु ब्लाक में गुलदार ने महिला को बनाया निवाला
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार पौड़ी जिले से सटे सत्यखाल क्षेत्र के गजल्ट गांव के निवासी 45 वर्षीय राजेंद्र नौटियाल आज गुरुवार की सुबह रोजाना की तरह गांव के मंदिर में पूजा अर्चना करने के लिए गए थे। इस दौरान जैसे ही वह मंदिर से घर लौटने लगे तो रास्ते मे घात लगाए बैठे गुलदार ने उन पर हमला कर दिया। गुलदार का हमला इतना घातक था कि राजेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं गुलदार राजेंद्र के शव को घसीटकर झाड़ियों में ले गया। घटना के बाद से ग्रामीणों में आक्रोश बना हुआ है। लोगों का कहना है कि रोजाना गाँवो मे जंगली जानवरों के हमले बढ़ते जा रहे हैं लेकिन वन विभाग इन पर कोई ठोस कार्यवाही नहीं कर रहा है।
आक्रोशित ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों को कमरे में किया बंद ( pauri Garhwal news today)
ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि विभाग के अधिकारी केवल गांव में औपचारिकता निभाकर चले जाते हैं जिससे लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। उनका कहना है कि जब डीएफओ स्वयं गांव में नहीं आते और ग्रामीणों से संवाद नहीं करते तब तक उनका विरोध जारी रहेगा। बताते चले मृतक राजेंद्र नौटियाल के दो छोटे बच्चे हैं। राजेंद्र दूध बेचकर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे थे लेकिन अचानक हुए इस हादसे से उनके पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों को कमरे में बंद कर दिया है।
चार साल के मासूम पर दिनदहाड़े गुलदार ने किया हमला, आंगनबाड़ी केंद्रों स्कूलों में तीन दिन तक छुट्टी ( pauri Garhwal breaking news )
बताते चलें पौडी जिले के नागदेव रेंज स्थित विकासखंड कोट के देवार गांव में बीते दिन आंगनबाड़ी केंद्र से घर लौट रहे चार साल के मासूम बच्चे पर दिनदहाड़े गुलदार ने हमला किया था। जिसके बाद से स्थानीय जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों में आक्रोश बरकरार है, वहीं घटना के बाद महिला एवं बाल विकास विभाग ने क्षेत्र के छह आंगनबाड़ी केंद्रों में तीन दिन तक अवकाश घोषित किया है। आंगनबाड़ी केंद्र देवार के साथ-साथ वड्डा, चमना, कांडा, नवन व बुरांसी में तीन दिन की छुट्टी रहने वाली है। इसके साथ ही संकुल ढ़ाण्डरी (ग्रामीण क्षेत्र), संकुल बाड़ा तथा संकुल चरधार के कक्षा 01 से 12 तक संचालित समस्त निजी /शासकीय/अशासकीय विद्यालयों/आंगनबाडियों में शुक्रवार 5 दिसंबर व शनिवार 6 दिसंबर के अवकाश के आदेश दे दिए गए हैं।