Navodaya vidyalaya application 2025: राजीव गांधी नवोदय विद्यालय की 630 सीटो के लिए आवेदन शुरू, 13 दिसम्बर अंतिम तिथि…
Rajiv Gandhi navodaya vidyalaya application process last date 2025 uttarakhand latest news today: उत्तराखंड बोर्ड की ओर से राजीव गांधी नवोदय विद्यालय मे प्रवेश पाने वाले समस्त छात्र – छात्राओं से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है, कि नवोदय विद्यालय में प्रवेश परीक्षा का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों का इंतजार अब जल्द खत्म होने वाला क्योकिं उत्तराखंड बोर्ड ने आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। जिसके चलते 13 जिलों में 630 सीटों के लिए परीक्षा आयोजित होगी। गौर हो राजीव गांधी नवोदय विद्यालयों में कक्षा छह में प्रवेश करने वाले छात्र-छात्राओं को 12 वीं तक निशुल्क आवासीय शिक्षा मिलती है।
यह भी पढ़े :Uttarakhand News: उत्तराखंड में चार खेल मैदानों के बदल दिए नाम…
आपको जानकारी देते चलें राजीव गांधी नवोदय विद्यालय की संभावित प्रवेश परीक्षा तिथि 15 मार्च 2026 घोषित की गई है। परीक्षा का आयोजन उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद नैनीताल रामनगर द्वारा किया जा रहा है। इतना ही नहीं बल्कि परीक्षा के आवेदन अध्यनरत विद्यालयों में 13 दिसंबर तक जमा किए जाएंगे। इसके बाद विद्यालयों से आवेदन खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंचने की अंतिम तिथि 20 दिसंबर घोषित की गई है।
खाली सीटों पर होगा आवेदन
बताते चलें कक्षा 6 में प्रवेश के लिए आवेदन करने के साथ कक्षा 7 ,8,9 और 11 में भी खाली हुई सीट के लिए आवेदन किया जा सकते हैं। इसके अलावा खंड शिक्षा अधिकारी मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय से अभ्यर्थी आवेदन प्राप्त कर सकते हैं। वहीं विभागीय वेबसाइट www.ubse.uk.gov.in से भी अभ्यर्थी आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।